सीबीएसई हाई स्कूल में अनमोल बंसल रहे खतौली टॉपर
Muzaffar-nagar News - सीबीएसई हाई स्कूल में अनमोल बंसल रहे खतौली टॉपर

मंगलवार को सीबीएसई बोर्ड इंटरमीडिएट व हाई स्कूल का परीक्षा परिणाम घोषित किया गय। जिसमे हाई स्कूल की परीक्षा में के के जैन इंटर स्कूल फलावदा रोड के छात्र अनमोल बंसल ने 97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर खतौली टॉप किया है। इसके अलावा श्रीराम पब्लिक स्कूल के छात्र समृद्वि ने 94 प्रतिशत अंक, साधना ने 94.8 प्रतिशत,विधा ने 93प्रतिशत,मिशरा ने 92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉप किया है। गोल्डन हार्ट एकाडेमी में संक्षम चंद्रवंशी ने 94.8 प्रतिशत अंक पाकर विधालय टॉपर रहे। इसी विधालय के छात्र रितेश कुमार ने 94 प्रतिशत देवास्य मोघा 92.6 प्रतिशत,अनिरूद्व भाटी ने 92.4 प्रतिशत,दीप चडढा ने 92.2 प्रतिशत, इंशा ने 91.4 प्रतिशत,रिया गुप्ता ने 91.4 प्रतिशत,सोफिया ने 91 प्रतिशत,गीतांश सोम ने 90.2 प्रतिशत,प्रणव भाटिया ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है।
परीक्षा में अच्छे अंक पाने वाले छात्र-छात्राओं के स्कूल प्रबधंकों ने उज्जवल भविष्य की कामना की। उत्तीर्ण हुए छात्र-छात्राओं ने स्कूल में मिठाई बांट कर खुशी का इजहार किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।