ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुजफ्फर नगरजांच में छिपाया 57 एचपी ट्रैक्टर खरीदने का मामला

जांच में छिपाया 57 एचपी ट्रैक्टर खरीदने का मामला

-- आरटीआई के तहत मांगी गई सूचना में हुआ खुलासा, कृषि विभाग ने दिए सभी साक्ष्य

जांच में छिपाया 57 एचपी ट्रैक्टर खरीदने का मामला
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फर नगरSun, 21 Jun 2020 07:27 PM
ऐप पर पढ़ें

कृषि विभाग की फार्म मशीनरी घोटाले में पूर्व में हुई जांच में 57 एचपी तक खरीदे गए ट्रैक्टर का मामला छिपा लिया गया, लेकिन आरटीआई के तहत दी गई सूचना में इसका खुलासा हुआ है। शासनादेश के अनुसार समूहों को 20 से 40 एचपी के ट्रैक्टर दिए जाने थे, लेकिन कृषि विभाग ने 40 एचपी से अधिक 57 एचपी तक ट्रैक्टर समूहों को दिए है। जिसका खुलासा आरटीआई में मांगी गई सूचना में हुआ है। कृषि विभाग ने शिकायतकर्ता को साक्ष्य भी दिए हैं।

तत्कालीन उप कृषि निदेशक नरेन्द्र कुमार के समय पर फार्म मशीनरी योजना को लेकर घोटाले के आरोप लगाए गए थे। पीनना निवासी सुमित मलिक ने इस मामले की शिकायत की थी। इस योजना का लाभ लघु और सीमांत किसानों को दिया जाना था, लेकिन सभी नियमों को ताक पर रखते हुए बडे किसान और उद्योगपतियों को इस योजना का लाभ दे दिया गया। शासनादेशा के अनुसार करीब 20 से 40 एचपी के ट्रैक्टर खरीदे जाने थे, लेकिन 45 एचपी से लेकर 57 एचपी तक के ट्रैक्टर खरीदे गए है और विभागीय अधिकारियों द्वारा उनका सत्यापन भी किया गया है। इस मामले मेें पूर्व में जांच हुई, लेकिन जांच के नाम पर खानापूर्ति की गई। शिकायतकर्ता सुमित मलिक ने इस संबंध में आरटीआई लगाई तो ट्रैक्टर खरीद में हुए गडबडझाले का खुलासा हुआ है। इस मामले की जांच डीडीपीपी राकेश गंगवार कर रहे हैं। उन्होंने इस संबंध में कई पत्रावली जब्त की है। वहीं शिकायतकर्ता ने उन्हें साक्ष्य भी दिए है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें