मुजफ्फरनगर : दो कारें आपस में टकराईं, तीन घायल
Muzaffar-nagar News - खतौली में शनिवार को जानसठ रोड पुल पर दो कारों की टक्कर हुई, जिसमें तीन लोग घायल हो गए। घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना तब हुई जब एक कार ने दूसरी कार को ओवरटेक करने का प्रयास...
खतौली। शनिवार को जानसठ रोड पुल पर दो कारे आपस में टकरा गई। हादसे में तीन लोग घायल हो गए। घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चरथावल थाना क्षेत्र के दूधली गांव निवासी आकाश शर्मा पुत्र रमेश शर्मा शनिवार को अपने साथी कासिफ पुत्र इस्तेफाक निवासी अगवानपुर थाना किला परीक्षितगढ़ के साथ कार से जानसठ रोड पुल से होते हुए मीरापुर की ओर जा रहे थे। पुल पर पहुंचे तो पीछे से आए दादरी गांव निवासी आजाद पुत्र किरणपाल ने गाड़ी को ओवरटेक करने का प्रयास किया। ओवरटेक करने के दौरान दोनों कारे आपस में टकरा गई। हादसे में तीनों लोग घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर पहुंचे लोगों की मदद से पुलिस ने घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।