ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुजफ्फर नगरफूटा कोरोना बम: मुजफ्फरनगर में 44 बंदियों समेत 117 नए पॉजिटिव मिलें

फूटा कोरोना बम: मुजफ्फरनगर में 44 बंदियों समेत 117 नए पॉजिटिव मिलें

--जिले में रविवार को कुल 113 डिस्चार्ज होने से कुल डिस्चार्ज मरीजों की संख्या 3474...

फूटा कोरोना बम: मुजफ्फरनगर में 44 बंदियों समेत 117 नए पॉजिटिव मिलें
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फर नगरMon, 28 Sep 2020 03:04 AM
ऐप पर पढ़ें

--जिले में रविवार को कुल 113 डिस्चार्ज होने से कुल डिस्चार्ज मरीजों की संख्या 3474 हुई

--जिले में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या अब 1049 रह गई, अब तक 72 की मौत हो चुकी है

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ संवाददाता

जिले में रविवार को फिर कोरोना बम फूट पड़ा। जिले की अस्थाई जेल में 30 और जिला कारागार में 14 बंदियों को मिलाकर कुल 44 बंदियों समेत 117 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। हालांकि संतोषजनक बात यह रही कि डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या भी पॉजिटिव मिले बंदियों के लगभग बराबर 113 रही। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 4596 हो गई है, जबकि अभी भी 1049 एक्टिव मरीज हैं। डिस्चार्ज मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 3474 हो गया है।

सीएमओ डा. प्रवीण चोपड़ा ने बताया कि रविवार को जिले में कोरोना के कुल 117 नए पॉजिटिव सामने आए हैं। जिले में रविवार को कुल 1547 सैंपल की रिपोर्ट लैब से प्राप्त हुई। इनमें केवल 37 ही कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। शेष 1510 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव रही है। जबकि रविवार को 13 नए पॉजिटिव प्राइवेट लैब से मिली रिपोर्ट में सामने आए हैं। इसके अलावा रैपिड एंटीजन टेस्ट में कुल 67 कोरोना संक्रमित शुक्रवार को सामने आए हैं। रविवार को मिले 117 केस मिलाकर जिले में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 4596 हो गए हैं, जबकि 113 मरीज डिस्चार्ज होने से कुल डिस्चार्ज मरीजों की संख्या बढ़कर 3474 हो गई है। अब जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या पिछले एक सप्ताह में कम हुई है और अब केवल 1049 पॉजिटिव ही रह गए हैं। रविवार को मिले कोरोना संक्रमितों में कवाल की अस्थाई जेल में 30 और शहर में जिला कारागार में 14 बंदियों समेत कुल 44 बंदी संक्रमित मिले हैं। जिन स्थानों पर कोरोना का अधिक कहर देखने को मिला उनमें अस्थाई जेल और जिला जेल के अलावा रोडवेज डिपो में पांच कर्मी कोरोना संक्रमित मिले हैं। साउथ भोपा रोड पर चार, प्रेमपुरी में चार, एसबीआई रेलवे रोड शाखा में 3, लक्ष्मण विहार में 3, गांधी कालोनी में 2, झांसी रानी चौक पर ठेला लगाने वालों में 2, बुढाना के भारत हॉल में 2 कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा करीब 53 स्थानों पर एक-एक कोरोना संक्रमित मिला है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें