रतनपुरी थाना क्षेत्र के मुजाहिदपुर गांव में चार-पांच युवकों ने शनिवार की देर रात को घर में सो रहे तीन अलग-अलग जगहों पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी, जिसमें गांव में दहशत फैल गई। आरोप है कि युवकों ने एक युवक के घर में घुसकर तोड़फोड़ भी की। गोली की सूचना पर पहुंची पुलिस को देखकर हमलावर मौके से फरार हो गए। पीड़ितों की ओर से थाने में तहरीर दी गई है।
गांव मुजाहिदपुर निवासी सुलेंद्र ने रतनपुरी थाने में तहरीर देते हुए बताया कि शनिवार की देर रात को बेटा प्रशांत व भतीजा सचिन और सोनू अपने घर में सो रहे थे, इस दौरान गांव निवासी चार-पांच युवक घेर में घुस गए और जान से मारने की नीयत से तमंचे से फायरिंग की। घर में रखे सामान को भी तोड़फोड़ दिया। आरोप है कि एक हमलावर ने तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। घेर में फायरिंग करने के बाद हमलावर घर पहुंचे और वहां पर भी दो राउंड फायरिंग की। आरोप है कि हमलावरों ने महिलाओं के साथ भी अभद्रता की। दो जगह फायरिंग करने के बाद आरोपी पूर्व प्रधान सुभाष के घर पर पहुंचे और वहां पर भी घर का गेट तोड़कर दो राउंड फायर िकए। बताया कि हमलावरों ने तीन जगह पर करीब 6 राउंड गोलियां चलाई है जिसमें लोग बाल बाल बचे हैं। गोलियों की आवाज सुनकर गांव में दहशत फैल गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना के कुछ देर बाद पहुंची पुलिस को देखकर हमलावर राजवाहे की पटरी से होते हुए फरार हो गए। पीड़ित ने हमलावरों के विरुद्ध तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है।