Buddha Purnima Celebrated with Enthusiasm Community Gathering and Feasting बुद्ध पूर्णिमा पर विचार गोष्ठी व भंडारे का आयोजन, Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsBuddha Purnima Celebrated with Enthusiasm Community Gathering and Feasting

बुद्ध पूर्णिमा पर विचार गोष्ठी व भंडारे का आयोजन

Muzaffar-nagar News - कस्बे में बुद्ध पूर्णिमा का पर्व धूमधाम से मनाया गया। थाने के निकट डा. भीमराव आंबेडकर प्रतिमा प्रांगण में विचार गोष्ठी और भंडारे का आयोजन किया गया। विभिन्न शिक्षाविदों ने महात्मा बुद्ध के उपदेशों पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरTue, 13 May 2025 06:46 PM
share Share
Follow Us on
बुद्ध पूर्णिमा पर विचार गोष्ठी व भंडारे का आयोजन

कस्बे में बुद्ध पूर्णिमा का पर्व धूमधाम से मनाया गया। थाने के निकट डा. भीमराव आंबेडकर प्रतिमा प्रांगण में विचार गोष्ठी व उसके बाद भंडारे का आयोजन किया गया। कस्बे में बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर सर्वप्रथम इंस्पेक्टर बबलू कुमार वर्मा व एसआई वीरेंद्र सिंह ने महात्मा गौतम बुद्ध व बाबा साहब डा. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए बबलू कुमार वर्मा ने कहा कि महात्मा गौतम बुद्ध का जन्म जनकल्याण के लिए हुआ और उन्होंने समाज को एक नई दिशा दी। हमें उनके दिखाए मार्ग पर चलना चाहिए। शिक्षाविद् दयाचंद भारती ने बुद्ध वंदना कराई।

शिक्षाविद् डा. ब्रिजेश कुमार ने महात्मा गौतम बुद्ध के उपदेशों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज के दिन ही गौतम बुद्ध का जन्म, ज्ञान प्राप्ति और महापरिनिर्वाण हुए थे। शिक्षाविद् डा. अमित कुमार ने कहा कि महात्मा गौतम बुद्ध के उत्कृष्ट विचार एवं मानवता पूर्ण शिक्षाएं हम सभी को हमेशा प्रेरित करती रहेंगी। किशनलाल ने कहा कि बाबा साहेब ने समाज को एकजुट रहकर शिक्षित होने का संदेश दिया है, समाज सदैव उनका ऋणी रहेगा। इसके बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें सर्व धर्म के लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। हाजी अनवर, संजय कुमार एडवोकेट, नरेंद्र फौजी, सुबोध कुमार, संतोष, मोनू कुमार, दीपक कुमार, सचिन कुमार आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।