ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुजफ्फर नगरअब जनसेवा केन्द्रों पर भी होगा टीका लगवाने को पंजीकरण

अब जनसेवा केन्द्रों पर भी होगा टीका लगवाने को पंजीकरण

जिलाधिकारी जसजीत कौर ने कहा कि कोरोना महामारी के दृष्टिगत कोविड-19 टीकाकरण के लिए पंजीकरण में जन सामान्य की कठिनाइयों को देखते हुए राज्य सरकार...

अब जनसेवा केन्द्रों पर भी होगा टीका लगवाने को पंजीकरण
हिन्दुस्तान टीम,शामलीFri, 21 May 2021 07:02 PM
ऐप पर पढ़ें

जिलाधिकारी जसजीत कौर ने कहा कि कोरोना महामारी के दृष्टिगत कोविड-19 टीकाकरण के लिए पंजीकरण में जन सामान्य की कठिनाइयों को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों को टीकाकरण का पंजीकरण कराने के लिए सीएचसी 3.0 के अंतर्गत संचालित जनसेवा केंद्रों के माध्यम से सुविधा उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि वर्तमान समय में इलाज के साथ-साथ इस वायरस के प्रसार के चक्र को तोड़ने के लिए युद्ध स्तर पर प्रदेश में टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। टीकाकरण हेतु नागरिकों का कोविन पर रजिस्ट्रेशन अनिवार्य होता है। टीकाकरण पंजीकरण में विशेषकर ग्रामीण नागरिकों को हो रही कठिनाइयों को देखते हुए शासन द्वारा सीएचसी 3.0 के अंतर्गत संचालित जनसेवा केंद्रों के माध्यम से आम जनमानस को यह सुविधा निशुल्क उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है। इस संबंध में जनपद में कार्यरत दोनों डिस्ट्रिक्ट सर्विस प्रोवाइडर्स बीएलएस इंटरनेशनल सर्विसेज लिमिटेड एवं सीएससी वाईफाई चौपाल को भी निर्देश जारी कर दिए गए हैं। जनसेवा केंद्रों पर यह सुविधा उपलब्ध हो जाने से ग्रामीण क्षेत्रों के तथा तकनीकी रूप से अनभिज्ञ व्यक्ति भी टीकाकरण हेतु अपना पंजीकरण बिना किसी असुविधा के करवा सकेंगे। इससे जनपद में कोविड टीकाकरण के कार्य में भी गति आएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें