Bridegroom Attacked on Video Call Identification During Wedding Procession in Budhana फिल्मी स्टाइल में बारात की कारें रोककर युवक पर हमला , Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsBridegroom Attacked on Video Call Identification During Wedding Procession in Budhana

फिल्मी स्टाइल में बारात की कारें रोककर युवक पर हमला

Muzaffar-nagar News - फिल्मी स्टाइल में बारात की कारें रोककर युवक पर हमला

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरSun, 29 Dec 2024 06:59 PM
share Share
Follow Us on
फिल्मी स्टाइल में बारात की कारें रोककर युवक पर हमला

बारात की कारों को रास्ते में बाइक अड़ाकर रोका जाता है। फिर वीडियो कॉल के जरिए एक बाराती की पहचान कराकर उस पर 15-20 लोग हमला करते हैं। बाराती से हमलावरों द्वारा नगदी, अगूंठी व चेन लूटी जाती है। तभी बारात की कुछ और कारें वहां आ जाने पर बारात में शामिल युवक की जान बच पाती है। यह किसी फिल्म की कहानी नही बल्कि कस्बा बुढ़ाना के खतौली मोड़ पर शनिवार रात 8 बजे एक घटना घटित हुई है। जिला शामली के थानाभवन क्षेत्र के गांव सोंटा रसूलपुर से शनिवार को एक बारात थाना रतनपुरी के गांव रियावली नगला में आई थी। निकाह के बाद दुल्हन को साथ लेकर बारात लौट रही थी। बारात की चार कारें जब बुढ़ाना क्षेत्र में खतौली मोड़ पर पहुंचती हैं, तो अचानक रास्ते में आगे एक बाइक अड़ाकर उन्हें रोक लिया जाता है। तभी 15/20 लोग बारात की कारों को चारों ओर से घेर लेते हैं। एक युवक कहीं पर वीडियो कॉल के माध्यम से बारात की कारों में सवार सभी युवकों की पहचान कराता है। दूसरी ओर से पहचान के बाद आरिफ पुत्र उम्मेद अली निवासी गांव सोंटा रसूलपुर पर सभी लोग हमला बोल देते हैं।

आरिफ अपनी जान बचाने के लिए दूसरी कारों में छुपने का प्रयास करता है। लेकिन हमलावर उसे कार से नीचे खींच लेते हैं। आरिफ के अनुसार उसके साथ मारपीट के साथ ही उससे सोने की अगूंठी, चांदी की चेन व 5500 रुपये भी छीने गए हैं। हमलावर आरिफ की हत्या करने पर आमादा थे। बारात की कुछ और कारें वहां आकर रुकने से ही आरिफ की जान बची। आरिफ द्वारा पुलिस को घटना की तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई है। पुलिस ने तहरीर लेकर खतौली तिराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। फिल्मी स्टाइल में घटित सारी घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है।

इस सम्बंध में उमरपुर चौकी इंचार्ज सुरेंद्र राव ने बताया कि दोनों पक्ष आपस में रिश्तेदार हैं। मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।