ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुजफ्फर नगरभाकियू तोमर ने सदर तहसील पर धरना प्रदर्शन कर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

भाकियू तोमर ने सदर तहसील पर धरना प्रदर्शन कर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

भारतीय किसान यूयिन तोमर ने मंगलवार को जिलाध्यक्ष अखिलेश चौधरी के नेतृत्व में सदर तहसील पर धरना प्रदर्शन...

भाकियू तोमर ने सदर तहसील पर धरना प्रदर्शन कर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फर नगरWed, 16 Jun 2021 04:30 AM
ऐप पर पढ़ें

मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूयिन तोमर ने मंगलवार को जिलाध्यक्ष अखिलेश चौधरी के नेतृत्व में सदर तहसील पर धरना प्रदर्शन किया।

धरनास्थल पर जिलाध्यक्ष अखिलेश चौधरी ने कहा कि सरकार ने तीन काले कानून पारित किये है, यह किसान हित में नहीं हैं। सरकार इन्हें वापस ले और गन्ने का बकाया भुगतान जल्द से जल्द मय ब्याज सहित कराया जाए। पेट्रोल-डीजल भाव आये दिन बढ़ाए जा रहे हैं उन पर रोक लगाई जाए और किसानों को डीज़ल 30 रुपये लीटर दिया जाए। वहीं प्रदेश महासचिव साजिद अली ने कहा कि जनपद में बिजली विभाग द्वारा किसान और आम जनता का शोषण किया जा रहा है, उस पर तुरंत रोक लगाई जाए। पूरे देश में प्रदेश में कोविड-19 के चलते जिन लोगों की जान गई है, उन्हें 25-25 लाख का मुआवजा उनके परिजनों को दिया जाए। छह माह से किसान आंदोलन चल रहा है लेकिन सरकार तानाशाही के चलते पिछे हटने को तैयार नही है। जब तक सरकार काले कानून वापिस नहीं लेगी, धरना प्रदर्शन आंदोलन इसी तरह चलते रहेंगे। धरना प्रदर्शन करने वालों में हाजी शान मोहम्मद, अंकित गुर्जर, वाजिद अली, समर सिंह, निखिल चौधरी, सुमित पचेंडा, कलीम, मोनू अन्य सेकड़ो कर्यकर्ता मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें