भाकियू तोमर की बैठक में संगठन का विस्तार किया
Muzaffar-nagar News - भाकियू तोमर की बैठक में संगठन का विस्तार हुआ। पश्चिमी प्रदेश अध्यक्ष ने कई लोगों को सदस्यता दिलाई और सोनू को सदर ब्लाक अध्यक्ष बनाया। 19 सितंबर को लखनऊ में महापंचायत का आयोजन किया जाएगा जिसमें किसानों...

भाकियू तोमर की बैठक में संगठन का विस्तार किया गया। पश्चिमी प्रदेश अध्यक्ष ने दर्जनों लोगों को संगठन की सदस्यता ग्रहण कराई और सोनू को सदर ब्लाक अध्यक्ष नियुक्त किया गया। गांव खामपुर में शुक्रवार को साबिर प्रधान के आवास पर भाकियू तोमर की सभा का आयोजन किया गया। पश्चिमी प्रदेश अध्यक्ष रिहान चौधरी ने कहा कि किसानों की विभिन्न समस्याओं के समाधान को लेकर आगामी 19 सितंबर को लखनऊ में भाकियू तोमर के द्वारा महापंचायत का आयोजन किया जायेगा, जिसमें प्रदेश के सभी जनपदों से भारी संख्या में पहुंचने की अपील की गई। प्रदेश अध्यक्ष ने दर्जनों लोगों को संगठन की सदस्यता ग्रहण कराई और खामपुर के सोनू को सदर ब्लाक अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
इस दौरान आलम, कादिर, सेहरान, सत्तार, तमरेज, लाल्ला, नजाकत, हसनैन, मुकाबिर, आयान, सैफ, अलीखान मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




