ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुजफ्फर नगरबैडमिंटन महिला वर्ग की प्रतियोगिता में आयुषी को प्रथम स्थान

बैडमिंटन महिला वर्ग की प्रतियोगिता में आयुषी को प्रथम स्थान

श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेज में चल रहे वार्षिक क्रीडा प्रतियोगिता खेल सप्ताह 2021 के पॉचवें दिन की शुरूआत बैडमिंटन महिला, रिले दौड महिला व पुरूष वर्ग,...

बैडमिंटन महिला वर्ग की प्रतियोगिता में आयुषी को प्रथम स्थान
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फर नगरWed, 17 Feb 2021 06:41 PM
ऐप पर पढ़ें

श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेज में चल रहे वार्षिक क्रीडा प्रतियोगिता खेल सप्ताह 2021 के पॉचवें दिन की शुरूआत बैडमिंटन महिला, रिले दौड महिला व पुरूष वर्ग, लम्बी कूद एवं क्रिकेट के लीग मैचों से हुई। बैडमिंटन महिला वर्ग में खिताबी मुकाबला बायोसाइंस और शारीरिक शिक्षा विभाग की टीम के बीच खेला गया। जिसे बायोसाइंस विभाग की टीम ने कांटे के मुकाबले में जीतकर खिताब अपने नाम किया।

बुधवार को खेल गये बैडमिंटन महिला वर्ग की प्रतियोगिता में कुल 8 मुकाबले खेले गये। लीग मुकाबलों में प्राप्त अंकों के आधार पर फाइनल एवं खिताबी मुकाबला बीएससी माइक्त्रोबायोलॉजी की आयुषी और बीवॉक योगिक साइंस की रिया चौधरी के बीच खेला गया। जिसे कांटे की टक्कर में आयुषी ने जीतकर खिताब अपने नाम किया। रिया चैधरी दूसरे स्थान पर तथा बीपीएड की मुस्कान अरोरा तीसरे स्थान पर रहीं।

इस दौरान रिले दौड महिला वर्ग में विशाखा, शिवानी, ज्योति व गर्गी ने प्रथम स्थान, इकरा, प्रिया गुप्ता, सोनिया चैधरी व वंशिका ने दूसरा स्थान तथा तबस्सुम परवीन, रूकसान, प्रिन्सी व शीबा की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी प्रतियोगिता के पुरूष वर्ग में ताबिश, शाहरूख, तालिब, शहरयार की टीम ने प्रथम, यश, सागर, शाहरूख व विमल की टीम ने द्वितीय तथा शुऐब, जुनैद, सादिक व अमन की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

लम्बी कूद महिला वर्ग में विशाखा ने प्रथम, प्रिन्सी ने द्वितीय तथा इकरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वंही पुरूष वर्ग के मुकाबले में उज्ज्वल तोमर ने प्रथम, आसिम ने द्वितीय तथा चन्दन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ्त्रिरकेट का पहला मैच बीबीए विभाग और फार्मेसी के बीच खेला गया। जिसमे बीबीए विभाग की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित ओवर्स में 31 रन बनायें। जवाब में फार्मेसी की टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुये 6 विकेट से जीत दर्ज की। दूसरा मुकाबला बीपीएड और बेसिक साइंस की टीमों के बीच खेला गया, जिसमें बेसिक साइंस विभाग की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुये बीपीएड को 41 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बीपीएड की टीम ने बिना कोई विकेट खोये 41 रन बनाकर शानदार जीत हासिल की। इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज की प्राचार्य डा. प्रेरणा मित्तल, डीन एकेडमिक्स डा. विनीत कुमार शर्मा, प्रमोद कुमार, भूपेन्द्र कुमार, डा. अब्दुल अजीज खॉन, डा. अरविन्द वेदवान, अमरदीप, संदीप व सुनील कुमार आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें