ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुजफ्फर नगरप्रधान पद पाने को करा दी गयी अम्मार की हत्या

प्रधान पद पाने को करा दी गयी अम्मार की हत्या

शहर कोतवाली पुलिस ने सिकरी के पूर्व प्रधान अम्मार की हत्या का खुलासा करते हुए चार शूटर पकड़े हैं। महिला समेत दो आरोपी फरार है। मिर्जापुर की जेल से 5 लाख रुपये की सुपारी देकर हत्या करायी है। सिकरी में...

प्रधान पद पाने को करा दी गयी अम्मार की हत्या
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फर नगरTue, 05 Sep 2017 12:23 AM
ऐप पर पढ़ें

शहर कोतवाली पुलिस ने सिकरी के पूर्व प्रधान अम्मार की हत्या का खुलासा करते हुए चार शूटर पकड़े हैं। महिला समेत दो आरोपी फरार है। मिर्जापुर की जेल से 5 लाख रुपये की सुपारी देकर हत्या करायी है। सिकरी में दो साल पूर्व हत्या की पैरवी करने पर हत्या को अंजाम दिलाया गया है। पुलिस ने पकड़े गये अभियुक्तों से तीन तमंचे, एक पिस्टल, एक कार, पांच मोबाइल व घटना में प्रयुक्त पल्सर बाइक बरामद की है। पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता करते हुए एसएसपी अनंतदेव तिवारी व एसपी सिटी ओमबीर सिंह ने बताया कि 22 अगस्त को आर्यपुरी में सिकरी के पूर्व प्रधान अम्मार सिद्दकी की बदमाशों ने गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी। हत्या में नौ आरोपियों को नामजद कराया गया था। शहर कोतवाली पुलिस व क्राइम ब्रांच ने हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने चार शूटर संदीप निवासी कंजरहेडी, थाना बाबरी, राहुल उर्फ कपिल उर्फ फौजी निवासी भन्हेड़ा जट थाना बाबरी, आमिर उर्फ छोटे निवासी चुडियाला, थाना मीरांपुर व बिजेन्द्र उर्फ गौरी निवासी दौलतपुर थाना सिखेड़ा को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से असलाह, कार व बाइक बरामद हुई है। मिर्जापुर जेल में बंद सिकरी के जमशेद ने पांच लाख रुपये की सुपारी देकर हत्या करायी है। अम्मार दो साल पूर्व हुई तसलीम की हत्या की पैरवी कर रहा था। आरोपी पक्ष उस पर फैसला करने का दबाव बना रहा था। फैसले होने पर वह गांव की प्रधानी का चुनाव लड़ता। बात न मानने पर हत्या करा दी गयी है। पुलिस ने जेल में बंद जमेशद, गुलसनव्वर व नौशाद को 120 बी का मुल्जिम बनाया है। गिरफ्तार अभियुक्त संदीप की पत्नी व दिलशाद को भी 120 बी का मुल्जिम बनाया गया है। दोनों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों से सिकरी मर्डर को लेकर पूछताछ में कुछ सुराग मिले है। पुलिस गिरफ्तार अभियुक्तों का अपराधिक रिकार्ड पता करने का प्रयास कर रही है। बागपत में हुई हत्या के बदले कराई पूर्व प्रधान की हत्यागिरफ्तार मुख्य अभियुक्त संदीप ने 15 लाख रुपये के लेनदेन को लेकर बहन के चचेरे देवर की हत्या बागपत में करा दी थी। इस हत्या को जेल में बंद जमशेद के भाई नौशाद ने अंजाम दिया था। नौशाद इस मामले में जेल भी गया था। इसी हत्या के बदला उतरवाने के लिए जमशेद ने गिरफ्तार अभियुक्त को जेल में बुलाया। पूर्व प्रधान की हत्या करने के लिए 5 लाख रुपये व प्रधान बनने के बाद ठेके दिलाने का वायदा किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। सुपारी के पांच लाख रुपये दिये जा चुके है।सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ था मर्डरपुलिस को सीसीटीवी फुटेज से मर्डर का खुलासा करने में काफी मदद की। फुटेज को चैक करने पर बाइक पर पीछे राहुल की शिनाख्त हो गयी। पुलिस ने उसके आधार आरोपियों की तलाश की। पकड़े गये शूटरों ने बताया कि बाइक पर पीछे बैठे राहुल व संदीप ने पूर्व प्रधान पर गोलियों चलायी। जबकि आमिर बाइक चला रहा था। शुरु में मृतक के परिजन बाइक पर पीछे बैठे शूटर की गलत शिनाख्त कर रहे थे। उन्होंने बताया कि पीछे बैठा शूटर दिलशाद है। शामली से एक आरोपी की गिरफ्तारी होने के बाद हत्या के खुलासे में तार जुड़ते चले गये।गिरफ्तार करने वाली टीमअम्मार हत्याकांड में शूटरों को गिरफ्तार करने वाली टीम को एसएसपी ने पांच हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। टीम क्राइम ब्रांच प्रभारी प्रभाकर कैंतुरा, एसएसआई समयपाल अत्री, एसआई राजेन्द्र वशिष्ठ, सुनील शर्मा, प्रवेश शर्मा, आदेश त्यागी, सौबीर नागर, सोनू शर्मा, दीपक कुमार, अमित कुमार आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें