मुजफ्फरनगर : वार्षिक खेल महोत्सव में चमकी छात्रों की प्रतिभा, जीते इनाम
Muzaffar-nagar News - मुजफ्फरनगर में जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेल महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। छात्रों ने विभिन्न खेलों में भाग लिया और...
मुजफ्फरनगर। जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेल महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया। छात्रों ने कई खेलों में हिस्सा लिया एवं रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत, एसपी ट्रैफिक अतुल कुमार चौबे, विद्यालय प्रबंधक पवन गोयल, सचिन गोयल, शुलभ गोयल, शाश्वत गोयल, प्रधानाचार्या भारती तिवारी ने मशाल प्रज्ज्वलित करके किया। स्कूल हेड ब्वाय, हेड गर्ल, हाउस कैप्टन व छात्रों ने मार्च पास्ट किया। इस दौरान 50 मीटर फन रेस, 100 व 200 मीटर रेस में हिस्सा लियास। हनीबी ड्रिल, शिव तांडव गीत, फ्लोरल ऋदम, हूलाहूप ड्रिल आदि की प्रस्तुति दी। अभिभावकों की रेस भी कराई गई। सभी विजेताओं को मुख्य अतिथि द्वारा ट्रॉफी एवं मेडल देकर पुरस्कृत किया। इस मौके पर समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।