ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुजफ्फर नगर5 अगस्त को सभी उचित दर की दुकानों पर मनाया जायेगा अन्न महोत्सव

5 अगस्त को सभी उचित दर की दुकानों पर मनाया जायेगा अन्न महोत्सव

जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह ने कहा कि प्रदेश सराकार द्वारा प्रदेश के सभी उचित दर विक्त्रेताओं के यहां 5 अगस्त को अन्न महोत्सव मनाने का निर्णय लिया...

5 अगस्त को सभी उचित दर की दुकानों पर मनाया जायेगा अन्न महोत्सव
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फर नगरMon, 02 Aug 2021 06:11 PM
ऐप पर पढ़ें

जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह ने कहा कि प्रदेश सराकार द्वारा प्रदेश के सभी उचित दर विक्त्रेताओं के यहां 5 अगस्त को अन्न महोत्सव मनाने का निर्णय लिया गया है। अन्न महोत्सव के दिन उचित दर विक्त्रेताओं से संबद्ध कार्डधारकों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का नि:शुल्क खाद्यान्न एवं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना से संबंधित जानकारी प्रिंट किया हुआ बैग नि:शुल्क वितरित किया जायेगा। सोमवार को पंचायत सभागार में जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह जिला 5 अगस्त को आयोजित होने वाले अन्न महोत्सव के सम्बन्ध में अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे।

जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों की जिम्मेदारी सुनिश्चित करते हुए सभी को निर्देश दिए कि अन्न महोत्सव का आयोजन जनपद में सफलतापूर्वक संपन्न किया जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि 5 अगस्त से पूर्व प्रत्येक उचित दर दुकान पर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत खाद्यान्न की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये। प्रत्येक उचित दर दुकान पर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के संबंध में आम जनता में जागरूकता पैदा करने के लिये संबंधित क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी एवं पूर्ति निरीक्षक द्वारा प्रचार-प्रसार भी कराया जायेगा। अन्न महोत्सव के दिन प्रत्येक उचित दर दुकान पर कोविड प्रोटोकोल का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए लाभार्थियों की उपस्थिति सुनिश्चित की जायेगी। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक उचित दर दुकान पर टेलीवीजन की व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी, ताकि वहां उपस्थित जनमानस, जिसमें प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना से अनाच्छादित व्यक्ति भी होंगे, उक्त प्रसारण को देख सके। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह, अपर जिलाधिकारी वि-रा आलोक कुमार, सभी एसडीएम, डीएसओ बीके शुक्ला सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें