ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुजफ्फर नगरपशुओं की लगातार मौत से दहशत में पशुपालक

पशुओं की लगातार मौत से दहशत में पशुपालक

पशुओं की लगातार मौत से दहशत में पशुपालक

पशुओं की लगातार मौत से दहशत में पशुपालक
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फर नगरMon, 13 Dec 2021 06:55 PM
ऐप पर पढ़ें

पशु चिकित्सा के उचित उपाय न होने के कारण पशुपालकों को लगातार भारी आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। उचित चिकित्सा न मिलने से गांव देहात में दुधारू व कीमती पशुओं की मौत लगातार हो रही है। गांव जडवड में पिछले एक पखवाड़े में कई पशुओं की मौत हो जाने से पशुपालकों में हड़कम्प मच गया है। गांव में अनेक पशु गम्भीर बीमारी से ग्रस्त हैं। पशुपालकों ने पशुपालन विभाग पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए पशुओं की शीघ्र चिकित्सा व टीकाकरण की मांग प्रशासन से की है।

ककरौली क्षेत्र के ग्राम जडवड में किसान ब्रजपाल सिंह के तीन दिन में तीन पशु मर गए हैं तथा अन्य तीन पशुओं की हालत गंभीर बनी हुई है, जिससे किसान को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। पशुओं की मौत से किसान सहमा हुआ है। किसान ब्रजपाल सिंह ने बताया कि बार बार सूचना देने के बाद भी पशुपालन विभाग का कोई चिकित्सक उसके घर नहीं पहुंचा है। इससे पहले भी किसान वीरपाल के पशु की भी मौत हो गई थी। गांव में अधिकतर किसानों के पशुओं में खुरपका मुंहपका, सर्रा जैसी बीमारी के लक्षण बताए जा रहे हैं। गांव में पशुपालन विभाग द्वारा टीकाकरण नहीं होने से बीमारी फैलने का खतरा पैदा हो गया है। ग्रामीणों ने बताया कि पशु पालकर वह अपनी आजीविका चलाते हैं। दुधारू व कीमती पशुओं की मौत से उनकी आजीविका का संकट गहरा गया है। प्रशासन इस ओर ध्यान दे। जिससे ग्रामीण क्षेत्र में पशुपालकों को सुविधा मिल सके।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें