ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुजफ्फर नगरजनपद में कृषि मेले, प्रदर्शनी का किया गया आयोजन

जनपद में कृषि मेले, प्रदर्शनी का किया गया आयोजन

जनपद में कृषि मेले, प्रदर्शनी का किया गया आयोजन

जनपद में कृषि मेले, प्रदर्शनी का किया गया आयोजन
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फर नगरWed, 06 Jan 2021 07:34 PM
ऐप पर पढ़ें

किसानो की आय को दोगुना करने के लिए प्रतिबद्व केंद्र व प्रदेश की सरकार द्वारा निरन्तर किसानों के हितार्थ अनेकों योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में किसानों की वर्तमान आय को दोगुना करने के संकल्प को पूरा करने के लिए यूपी के सभी जिलों में कृषि व कृषि आधारित अन्य गतिविधियों जिनमें पशुपालन, बागवानी, गन्ना इत्यादि तथा कृषि आधारित उद्योग को विकसित कर इन गतिविधियों के माध्यम से किसान कल्याण तथा किसान की आमदनी दुगुना करने का एक अभियान किसान कल्याण मिशन के रूप में चलाया गया। इसी परिपेक्ष्य में बुधवार को जनपद के सभी विकास खण्डों में विधान सभा सदस्यों की उपस्थिति में कृषि मेले एवं कृषि प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

बुधवार को विकास खण्ड सदर में मुख्य अतिथि विधायक प्रमोद ऊटवाल रहे। इस दौरान 465 प्रतिभागियो ने भाग लिया। विकास खण्ड जानसठ में मुख्य अतिथि विधायक विक्त्रम सिंह सैनी रहे। जिसमें 630 प्रतिभागियों ने भाग लिया तथा विकास खण्ड बुढाना में विधायक उमेश मलिक मुख्य अतिथि रहे। बुढाना विकास खण्ड में 700 प्रतिभागियों ने भाग लिया। विकास खण्ड स्तर पर आयोजित कृषि मेले एवं कृषि प्रदर्शनी में कृषि कल्याण से सम्बंधित विभिन्न योजनाओं के बारे में जागरूकता गोष्ठी के साथ-साथ इस क्षेत्र के किसानों के कल्याण से जुडे सभी कार्यक्रमों के बारे में जानकारी प्रदान की गयी। कृषि विभाग के साथ-साथ उद्यान, पशुपालन, मत्स्य, रेशम, सहकारिता, सिंचाई विभाग, लघु सिंचाई, नेडा, विद्युत, ग्राम्य विकास, पंचायती राज, वन, बाल विकास एवं पुष्टाहार इत्यादि विभागों ने अपनी-अपनी योजनाओं से सम्बंधित स्टाल लगाये गये एवं लाभार्थी परक योजनाओं के स्वीकृतपत्र, प्रमाण-पत्र, कृषि यंत्र वितरण व पुरूस्कार आदि का वितरण जन-प्रतिनिधियों के माध्यम से कराया गया। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, जिला कृषि अधिकारी जसवीर सिंह तेवतिया जिला गन्ना अधिकारी डा. आरडी द्विवेदी सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें