अग्निवीर भर्ती में दलालों पर आर्मी की नजर, एक साथ दौड़ेंगे 10 अभ्यर्थी
Muzaffar-nagar News - अग्निवीर भर्ती रैली 22 अगस्त से मुजफ्फरनगर में शुरू होगी। इस रैली में 13 जिलों के 17,000 अभ्यर्थी भाग लेंगे। मेरठ आर्मी रिक्रूटमेंट ऑफिस ने तैयारी शुरू कर दी है। भर्ती के दौरान दलालों पर नजर रखी जाएगी...

अग्निवीर भर्ती रैली 22 अगस्त से मुजफ्फरनगर में शुरू हो रही है। चौधरी चरण सिंह स्पोट्स स्टेडियम और नुमाईश ग्राउंड को मेरठ आर्मी रिक्रूटमेंट आफिस ने अपने कब्जे में लेकर तैयारी शुरू कर दी है। करीब 14 दिन भर्ती में अलग-अलग जिलों 17 हजार अभ्यर्थी दौड़ेंगे। अग्निवीर भर्ती के दौरान दलालों और नशा कर दौड़ने वालों पर आर्मी के साथ स्थानीय पुलिस की पैनी नजर रहेगी। चौधरी चरण सिंह स्पोट्स स्टेडियम में मंगलवार को मेरठ आर्मी से पहुंचे कर्नल सत्यजीत बिबेल ने पत्रकारों से वार्ता कर अग्निवीर भर्ती रैली की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 22 अगस्त से पांच सितम्बर अग्निवीर भर्ती में 13 जिलों के 17 हजार अभ्यर्थी भाग लेंगे।
17 हजार अभ्यर्थी भर्ती के लिए पंजीकृत है। अलग-अलग जिले के लिए अलग-अलग ही तिथि निर्धारित है। उन्होंने बताया कि मेरठ से रिक्रूटमेंट के लिए पूरी टीम मुजफ्फरनगर पहुंच गई है। आठ अगस्त तक टीम चौधरी चरण सिंह स्पोट्स स्टेडियम में रहेगी। इस दौरान बाहारी लोगों की स्टेडियम और नुमाईश मैदान में आवाजाही पर रोक रहेगी। उन्होंने बताया बरसात के कारण स्टेडियम में कीचड़ होने के कारण नुमाईश ग्राउंड में बने पक्के ट्रैक पर अभ्यर्थी दौड़ेंगे। स्टेडियम में शरीर की नपाई आदि का कार्य पूर्ण होगा। उन्होंने कहा कि भर्ती के दौरान दलालो पर विशेष नजर रहेगी। किसी भी दलाल पर विश्वास नहीं करेंगे। अभ्यर्थी केवल अपनी मेहनत पर विश्वास कर सेना भर्ती में पहुंचे। इस दौरान जनरल ड्यूटी, क्लर्क, एकेटी, टेक्निकल और ट्रैड्समैन जैसे पदों के लिए भर्ती कराई जाएगी। --------------------------------------- इस तिथि में इन जिलों की होगी भर्ती तिथि जिला व तहसील 22 अगस्त गौतमबुद्धनगर व शामली 23 अगस्त बिजनौर, नगीना, धामपुर, चांदपुर 24 अगस्त नजीबाबाद, बागपत 25 अगस्त सहारनपुर, खुर्जा 26 अगस्त सिकंदराबाद, डिबाई, शिकारपुर, अनूपशहर 27 अगस्त सियाना, बुलंदशहर 29 अगस्त अमरोहा, रामपुर 30 अगस्त मुरादाबाद, गाजियाबाद 31 अगस्त हापुड़, सरधना 01 सितंबर मवाना, मेरठ 02 सितंबर मुजफ्फरनगर 03 सितंबर उपर के सभी जिलों की तकनीकी भर्ती 04 सितंबर उपरोक्त जिलों के आठवीं व 10वीं पास ट्रैडमैन भर्ती 05 सितंबर उपरोक्त जिलों की अग्निवीर क्लर्कएसकेटी भर्ती।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




