नजीबाबाद और बागपत के 148 अभ्यर्थियों ने छोड़ी अग्निवीर भर्ती, 896 अभ्यर्थी दौड़े
Muzaffar-nagar News - मुजफ्फरनगर के नुमाइश मैदान में अग्निवीर भर्ती रैली के तीसरे दिन, बिजनौर और बागपत के युवाओं ने दौड़ में भाग लिया। 1044 में से 896 युवाओं ने दौड़ लगाई। भर्ती की प्रक्रिया में मेजर जनरल मनोज तिवारी ने...

मुजफ्फरनगर। शहर के नुमाइश मैदान में अग्निवीर भर्ती रैली 2025 के तीसरे दिन रविवार को बिजनौर की नजीबाबाद तहसील और बागपत के युवाओं ने दौड़ सहित अन्य प्रक्रियाओं में भाग लिया। दोनों जिलों से भर्ती के लिए पंजीकृत 1044 युवाओं में 896 युवाओं ने ही दौड़ लगाई, जबकि 148 युवा पंजीकरण के बाद अनुपस्थित हो गए। देर शाम तक दौड़ में पास हुए युवाओं को अन्य प्रक्रियाओं में शामिल किया गया। नुमाइश मैदान पर चल रही भर्ती रैली में सुबह चार बजे स्थल के पास भीड़ लगनी शुरू हो गई। पांच बजे से दोनों जिले के अभ्यर्थियों ने पहले अपने प्रमाण-पत्र की जांच कराई।
इसके बाद सभी ने 1600 मीटर की दौड़ में भाग लिया। अभ्यर्थियों को अलग-अलग समूह बनाकर कुल 10 चरणों में दौड़ाया गया। एक समुह में 90 अभ्यर्थी रहे। तीसरे दिन भी नुमाइश ग्राउंड के ट्रैक से स्टेडियम रोड से मेरठ रोड होते हुए वापस नुमाइश ग्राउंड में प्रवेश के बाद ट्रैक पर युवाओं ने दौड़ लगाई। दौड़ के लिए मेरठ रोड को एक तरफ से हरा पर्दा लगाकर बंद किया गया। बागपत और नजीबाबाद के युवाओं को अलग-अलग रंग के चेस्ट नंबर दिए गए। आर्मी मेरठ कर्नल एवं भर्ती के नोडल अधिकारी सत्यजीत बिबेल ने बताया कि रविवार को बिजनौर की शेष तहसील नजीबबाद के युवाओं की भर्ती कराई गई। वहीं बागपत जिले के युवाओं को दौड़ाया गया। विभिन्न राउंड में दौड़ के बाद देर शाम तक दौड़ में पास हुए अभ्यर्थियों ने पुसअप, जिगजैग, नौ फिट गड्ढा कूद आदि प्रक्रियाओं में भाग लिया। -- निरीक्षण करने पहुंचे मेजर जनरल मुजफ्फरनगर के नुमाइश मैदान और चौधरी चरण सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रही अग्निवीर भर्ती की व्यवस्था देखने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के क्षेत्रीय भर्ती अधिकारी मेजर जनरल मनोज तिवारी पहुंचे। उन्होंने एआरओ के साथ भर्ती की प्रक्रिया देखी। ------ आज सहारनपुर और खुर्जा के युवाओं की दौड़ आज सोमवार को चौथे दिन सहारनपुर और बुलंदशहर के खुर्जा तहसील के युवाओं को दौड़ व अन्य प्रक्रिया में भाग लेने का मौका मिलेगा। दोनों जिलों से 1312 अभ्यर्थी भाग लेने के लिए पंजीकृत हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




