Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मुजफ्फर नगरAdmissions for Graduation Courses at Shakambhari University Colleges in Full Swing in Muzaffarnagar

ओपन मेरिट से कालेजों में हुए बंपर दाखिले

मां शाकंभरी विश्वविद्यालय के कॉलेजों में ग्रेजुएशन के दाखिले की प्रक्रिया में ओपन मेरिट के एडमिशन हुए, जिसमें बीए, बीकाम, बीएससी, बीएससी गणित और होम साइंस में प्रवेश लिए गए।

ओपन मेरिट से कालेजों में हुए बंपर दाखिले
Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरTue, 6 Aug 2024 06:38 PM
हमें फॉलो करें

मुजफ्फरनगर। मां शाकंभरी विश्वविद्यालय के संबंध कालेजों में चल रहे ग्रेजुएशन के दाखिले की प्रक्रिया में मंगलवार को ओपन मेरिट के एडमिशन हुए। मंगलवार को पहली ओपन मेरिट के लिए दाखिले हुए। विभिन्न महाविद्यालयों में बीए संकाय विषय में अधिक प्रवेश लिए गए। वहीं बुधवार को दूसरी ओपन मेरिट भी कालेजों में चस्पा होगी, जिसके लिए बहुत कम सीटें ही शेष रही हैं। यूपी और सीबीएसई बोर्ड में इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद से ही मां शाकंभरी विश्वविद्यालय ने ग्रेजुएशन में दाखिले की प्रक्रिया के लिए पंजीकरण शुरू करा दिए थे। इसके बाद जुलाई के पहले सप्ताह से मुख्य मेरिट के बाद दो प्रतिक्षा मेरिट सूची जारी कर छात्र-छात्राओं को प्रवेश का अवसर दिया। कालेजों में सीटे खाली रहने के बाद सोमवार को पहली ओपन मेरिट के पंजीकरण के आधार पर मेरिट लगी, जिसके बाद मंगलवार को प्रवेश दिए गए। एसडी डिग्री कालेज के प्राचार्य डा. सुधीर पुंडीर ने बताया कि पहली ओपन मेरिट में बीए में सबसे ज्यादा दाखिले हुए। बीए में 74, बीकाम में 29, बीएससी बायो में 22, बीएससी गणित में 13 और होम साइंस में आठ प्रवेश हुए। उन्होंने बताया कि बुधवार को दूसरी ओपन मेरिट सूची चस्पा होगी, जिसके लिए बहुत कम सीटे ही शेष रह गई है। वहीं जैन कन्या पीजी कालेज में बीए में 54, बीकाम में आठ, बीएससी होम सांइस में दो और बीएससी में 17 एडमिशन हुए। डीएवी पीजी कालेज में बीए 76, बीएससी बायो में 35, बीएससी गणित में 22 प्रवेश हुए। डीएवी पीजी कालेज की प्राचार्या डा. गरिमा जैन ने बताया कि बुधवार को ओपन मेरिट की सूची जारी होगी।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें