Acharya Pramod Krishnam Criticizes Samajwadi Party for Spreading Chaos and Hatred हिंदू- मुस्लिम के नाम पर सपा फैला रही नफरत: प्रमोद कृष्णम, Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsAcharya Pramod Krishnam Criticizes Samajwadi Party for Spreading Chaos and Hatred

हिंदू- मुस्लिम के नाम पर सपा फैला रही नफरत: प्रमोद कृष्णम

Muzaffar-nagar News - भारत में गोवध प्रतिबंधित होना चाहिए, सरकार से बीफ निर्यात पर प्रतिबंध लगाने की करेंगे मांग महत्वपूर्ण...हिंदू- मुस्लिम के नाम पर सपा फैला रही नफरत: प

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरTue, 7 Oct 2025 11:36 PM
share Share
Follow Us on
हिंदू- मुस्लिम के नाम पर सपा  फैला रही नफरत: प्रमोद कृष्णम

श्री कल्किपीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि समाजवादी पार्टी अराजकता फैलाने वाली पार्टी है। इस पार्टी में असमाजिक तत्व हावी है। सपा का मकसद सिर्फ हिंदू-मुस्लिम के नाम नफरत फैलाकर सत्ता हासिल करना है लेकिन केन्द्र की मोदी व और प्रदेश में योगी सरकार के कार्यकाल में सपा के मंसूबे पूरे होने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा कि भारत में गोवध प्रतिबंधित होना चाहिए। इसके लिए उन्होंने भारत सरकार से विदेशों में निर्याय होने वाले बीफ पर प्रतिबंध लगाने की मांग करने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि संभल में भगवान के श्री कल्कि दसवें अवतार होंगे और इसके लिए भव्य एवं विशालकाय मंदिर का निर्माण अभी से शुरू हो गया है।

आचार्य प्रमोद कृष्णम गांधी नगर स्थित उप्र सरकार के कौशल विकास मंत्री कपिलदेव अग्रवाल के आवास पर मंगलवार को पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर का दंगा सपा सरकार की देन है। संभल के हालत खराब करने में भी समाजवादी पार्टी का ही हाथ है। सपा इस देश को नेपाल,बांग्लादेश और श्रीलंका बनाने की साजिश रच रही है लेकिन मोदी व योगी सरकार में किसी कीमत पर नफरत फैलाने की इजाजत नहीं दी जाएगी। सपा मुखिया अखिलेश यादव सत्ता पाने के लिए राजनीतिक रोटियां सेंकने में लगे हुए हैं। वोट चोरी करने वाले खुद वोट चोरी का शोर मचाने में लगे हुए हैं। वोट चोर खुद परिवारवाद के शिकंजे में हैं। जिस तरह से हरियाणा एवं महाराष्ट्र की जनता ने विपक्षियों को जवाब देने का काम किया, ठीक उसी तरह बिहार की जनता नवंबर माह में होने वाले विधानसभा चुनाव में जवाब देने को तैयार है। उन्होंने श्री कल्कि धाम एवं सनातन विषय के बारे में बताया कि सनातन प्राचीन और शक्तिशाली संस्कृति है। मानवीय उत्थान के लिए सनातन पद्धति सर्वोपरि है। भगवान में दसवें अवतार संभल में श्री कल्कि अवतार के रूप में होंगे। मंदिर का भव्य और विशालकाय निर्माण शुरू हो गया है। गत फरवरी 2024 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वयं मंदिर का शिलान्यास किया था। हमारा मकसद मत-मतांतर को समाप्त कर सनातन ध्वज के नीचे विश्वभर को संदेश और दिशा देने का है। उन्होंने दावा किया कि आगामी चार वर्ष में श्रीकल्कि धाम का निर्माण पूर्ण हो जाएगा। काशी, मथुरा और संभल में हजारों वर्ष पूर्व मंदिर तोड़कर मस्जिद बनाने का मामला अदालत में विचाराधीन है। संभल में हरि हर मंदिर को मुगल शासनकाल में 1526 से 1529 के बीच में तोड़कर मस्जिद बना दी थी। इसका प्रमाण जगजाहिर है , अब तो सिर्फ कोर्ट का निर्णय आना बाकी रह गया है और हम सभी को न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है। आई लव यू मोहम्मद जैसे सवाल पर उन्होंने कहा कि पैगंबर का नाम लेने में कोई बुराई नहीं है लेकिन इसको सड़कों पर लाना और मुद्दा बनाना बिल्कुल गलत है। आचार्य प्रमोद कृष्णम ने सुप्रीम न्यायाधीश पर एक वकील द्वारा जूते फेकने की कोशिश जैसे से सवाल के जवाब में कहा कि सनातन में हिंसा की कोई की जगह नहीं है। इस तरह का कृत्य निंदनीय है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।