कोरोना संक्रमण पर विजय पाकर 82 मरीज ठीक हुए, 23 नए पॉजिटिव मिले
जिले में कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 5931 तक पहुंची

जिले में रविवार को कोरोना फ्रंट पर राहत भरी खबर रही। रविवार को कोरोना संक्रमण पर विजय पाकर कुल 82 मरीज ठीक हो गए। इन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। जबकि कोरोना के कुल 23 नए पॉजिटिव ही सामने आए हैं। जिले में अब कोरोना के कुल मामले बढ़कर 5931 हो गए हैं, जिनमें से अब तक 5572 मरीज कोरोना पर विजय पाकर ठीक होने पर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं जबकि एक्टिव केस अब घटकर 275 रह गए हैं।
सीएमओ डा. प्रवीण चोपड़ा ने बताया कि जिले में रविवार को कोरोना फ्रंट पर राहतभरी खबर रही है। जिले के कोरोना एक्टिव मरीजों में से कुल 82 मरीज ठीक होने पर डिस्चार्ज किए गए। जबकि केवल 23 मरीज ही नए पॉजिटिव मिले। अब जिले में कोरोना के कुल केस 5931 में से 5572 मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। इसके अलावा एक्टिव मरीजों की संख्या भी घटकर 275 रह गई है। उन्होंने बताया कि रविवार को मुजफ्फरनगर शहर में कोरोना के जो 17 मरीज मिले हैं उनमें जाट कालोनी में 3, रामपुरी में 2, इंदिरा कालोनी में 3 कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा शिक्षक कालोनी, अग्रसैन विहार, साउथ सिविल लाइन्स, घेर खत्ती, रुड़की रोड, जसवंतपुरी, नईमंडी, द्वारिकापुरी, गांधी कालोनी में एक-एक कोरोना संक्रमित मिला है। इसके अलावा एक मुजफ्फरनगर ग्रामीण क्षेत्र में पचैंडा कलां गांव में मिला है। बघरा सीएचसी के अंतर्गत गांव पीरबड में भी 2 कोरोना संक्रमित मिले हैं। मोरना ब्लॉक में मोरना में एक कोरोना संक्रमित मिला हैं। खतौली सीएचसी के अंतर्गत घासीपुरा और अंतवाड़ा में एक-एक कोरोना संक्रमित पाया गया है।
