पुलिस लाइन में किया गया कबड्डी कलस्टर प्रतियोगिता का आयोजन
Muzaffar-nagar News - पुलिस लाइन में किया गया कबड्डी कलस्टर प्रतियोगिता का आयोजनमुजफ्फरनगर, संवाददाता। रिजर्व पुलिस लाइन में 28 वीं अन्तर जनपदीय मेरठ जोन कबड्डी, जिमनास्टिक

रिजर्व पुलिस लाइन में 28 वीं अन्तर जनपदीय मेरठ जोन कबड्डी, जिमनास्टिक, फेसिंग एवं खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उदघाटन करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर संजय वर्मा द्वारा खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में खेल भावना तथा ईमानदारी से प्रतिभाग करने की शपथ दिलाकर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया। मुजफ्फरनगर को 28 वीं अन्तर जनपदीय मेरठ जोन कबड्डी, जिमनास्टिक, फेसिंग एवं खो-खो प्रतियोगिता की मेजबानी मिली है, जो तथा 20 अगस्त से शुरू होकर 22 अगस्त तक रिजर्व पुलिस लाईन मुजफ्फरनगर में आयोजित की जाएगी। बुधवार को प्रतियोगता उदघाटन आयोजन के सचिव वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा द्वारा किया।
प्रतियोगिता में मेरठ जोन के सभी जनपदो की टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। प्रतियोगिता में कबड्डी का पहला मैच जनपद मेरठ तथा जनपद गाजियाबाद के बीच खेला गया, इस दौरान मेरठ टीम ने प्रदर्शन करते हुए गाजियाबाद टीम पर विजय प्राप्त की गयी। इस दौरान पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल, पुलिस अधीक्षक यातायात अतुल कुमार चौबे, पुलिस अधीक्षक अपराध इन्दु सिद्धार्थ, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ के0 मिश्रा व क्षेत्राधिकारियों के साथ ही प्रतिसार निरीक्षक उदल सिंह सहित पुलिस कर्मचारी तथा प्रतियोगिता में भाग ले रहे खिलाडी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




