ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुजफ्फर नगर2585 डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ को लगी कोरोना वैक्सीन : सीएमओ

2585 डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ को लगी कोरोना वैक्सीन : सीएमओ

2585 डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ को लगी कोरोना वैक्सीन : सीएमओ

2585 डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ को लगी कोरोना वैक्सीन : सीएमओ
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फर नगरSat, 30 Jan 2021 03:20 AM
ऐप पर पढ़ें

जनपद में शुक्रवार को कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण के पहले चरण के तीसरे राउंड में कोरोना योद्धाओं का टीकाकरण किया गया। जनपद में 2585 के सापेक्ष 1457 डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ को कोविडशील्ड कोरोना वैक्सीन लगाई गई। जिले में 11 सरकारी व चार निजी स्वास्थ्य केंद्रों पर 32 बूथों पर कोरोना टीकाकरण किया गया। जबकि गुरुवार को 1895 डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ को कोविडशील्ड कोरोना वैक्सीन लगाई गई थी। शेष बचे लोगों का 4 और 5 फरवरी को वैक्सीन का टीकाकरण किया जाएगा।

शुक्रवार को मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. प्रवीण चोपड़ा ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बघरा में 209 की सापेक्ष 140, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भोपा में 181 की सापेक्ष 127, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुढ़ाना में 204 की सापेक्ष 130, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चरथावल में 44 की सापेक्ष 40, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जानसठ में 129 की सापेक्ष 110, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गालिबपुर 202 की सापेक्ष 108, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेघाखेड़ी में 210 की सापेक्ष 166, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुरकाजी में 211 की सापेक्ष 74, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर में 104 की सापेक्ष 85, मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज बेगराजपुर में 203 की सापेक्ष 112, जिला महिला चिकित्सालय में 202 की सापेक्ष 63,जिला चिकित्सालय में 105 की सापेक्ष 48, शांति मदन हॉस्पिटल में 215 की सापेक्ष 135, न्यू वर्धमान हॉस्पिटल में 124 की सापेक्ष 63, वर्धमान हॉस्पिल में 242 की सापेक्ष 106 लोगों को टीकाकरण किया गया। उन्होंने बताया कि 4-5 फरवरी को फिर से टीकाकरण किया जाएगा। जो लोग टीकाकरण ले किसी कारणवंश छूट गए है वह केंद्र पर जाकर टीकारण करवा लें। इसके साथ ही कोरोना प्रोटोकॉल का भी पालन करे और दो गजड की दूसरी बनाकर रखे। याद रहे दवाई भी और कड़ाई भी।

वर्द्धमान हास्पिटल पर जाम के चलते नही पहुंचपाई एक टीम

मुजफ्फरनगर। जानसठ रोड पर कोरोना वैक्सीन की टीकाकरण टीम जाम के चलते नही पहुंच पाई। यहां पर दो बूथ के बजाए एक बूथ पर ही टीकाकरण किया जा सका। दरअसल वर्द्धमान अस्पताल पर आज प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. मुकेश जैन समेत उनके अस्पताल के अन्य निजी चिकितसकों को भी टीकाकरण होना था लेकिन भाकियू की रैली के चलते जानसठ रोड पर जाम के कारण एक टीम और वैक्सीन नही पहुंच पाई है।

शांति मदन हास्पिटल में निजी चिकित्सकों को लगा टीका

मुजफ्फरनगर। शांति मदन हास्पिटल में निजी चिकित्सकों को भी टीका लगाया गया। यूरोलॉजिस्ट डा. सहज गर्ग, पैथालॉजिस्ट डा. रिचा गर्ग, शांति मदन हास्पिटल के प्रशासक एवं बाल रोग विशेषज्ञा डा. प्रदीप कुमार, दंत रोग विशेषज्ञ डा. बैकुंठ अग्रवाल, डेंटर सर्जन डा. सलोनी समेत अन्य चिकित्सकों व चिकित्साकर्मियों को टीका लगाया गया। इस दौरान सभी सामान्य रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें