ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुजफ्फर नगरमुजफ्फरनगर में 11 कोरोना पॉजिटिव मिले, 15 डिस्चार्ज हुए

मुजफ्फरनगर में 11 कोरोना पॉजिटिव मिले, 15 डिस्चार्ज हुए

--जिले में अब तक कुल 777 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं एक्टिव केस अब 217 हुए

मुजफ्फरनगर में 11 कोरोना पॉजिटिव मिले, 15 डिस्चार्ज हुए
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फर नगरSun, 09 Aug 2020 09:04 PM
ऐप पर पढ़ें

मुजफ्फरनगर में शनिवार को जिले में 11 और कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें से एक सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राइवेट लैब से आई है जबकि दस रैपिड एंटीजन टेस्ट में पॉजिटिव मिले हैं। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1014 हो गई है। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. प्रवीण चोपड़ा ने बताया कि शनिवार को कोरोना सैंपल की 424 रिपोर्ट मिली हैं। यह सभी निगेटिव आई है। जबकि प्राइवेट लैब में सैंपल जांच में एक रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। स्वास्थ्य विभाग की मेडिकल टीमों ने कई स्थानों पर मेडिकल कैंप लगाकर चैकिंग की। रैपिड एंटिजन टेस्ट में कुल 10 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इस तरह से आज के मरीज मिलाकर जिले में अब तक 777 मरीज डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। जबकि 217 अभी एक्टिव केस हैं। कोरोना संक्रमण से जिले में 20 मौत हो चुकी हैं। हालांकि प्रदेश सरकार के पोर्टल पर नौ अगस्त की रिपोर्ट में जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 1038 बताई गई है जिसमें 707 मरीजों को डिस्चार्ज व 311 एक्टिव केस बताए गए हैं। माना जा रहा है कि जिन मरीजों को प्रशासन ने कोविड अस्पताल से डिस्चार्ज कर होम आइसोलेशन में रखा है उन्हें भी डिस्चार्ज की सूची में जोडकर आंकडा बताया जा रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें