मुस्लिम युवक ने की कांवड़ियों की सेवा, बम-बम भोले के नारे भी लगाए, अब मिल रही जिंदा जलाने की धमकी
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में मुस्लिम युवक ने की कांवड़ियों की सेवा और बम बम भोले के नारे भी लगाए। इसके बाद के उसी के समुदाय के लोग अब उसे धमकी दे रहे हैं।
हापुड़ में कांवडिय़ों की सेवा करने से आग बबूला हुए शरारती तत्व मुस्लिम युवक को तरह तरह से प्रताड़ित करते हुए परिजनों को जिंदा जलाकर मारने की धमकी देते हुए गांव से पलायन करने के लिए मजबूर कर रहे हैं। बुरी तरह भयभीत कारी ने पांच को नामजद करते हुए पंद्रह बीस अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई है।
शिवरात्रि के उपलक्ष्य में चली कांवड़ यात्रा के दौरान सिंभावली क्षेत्र के गांव वैठ निवासी कारी अब्दुल्ला ने तीस जुलाई को शिवभक्तों के स्वागत और आव भगत के लिए स्याना नहर चौकी पर सेवा शिविर लगाया था। कारी अब्दुल्ला ने बुलंदशहर डीएम और एसएसपी की मौजूदगी में कांवडिय़ों पर पुष्पवर्षा करते हुए शंकर भगवान की जय और बम बम भोले के नारे भी लगाए थे। वीडियो को लेकर कुछ असामाजिक तत्व उसके परिवार को कत्ल करने जिंदा जलाने की धमकी देते आ रहे हैं। जो घर पर पथराव करते हुए परिवार के साथ गांव छोड़कर दूसरे स्थान को पलायन करने का दबाव बना रहे हैं। जिसमें उक्त आरोप लगाते हुए उल्लेख किया है कि धमकी देने वालों में उसके गांव वैठ के साथ ही क्षेत्र के मुरादपुर और अठसैनी से जुड़े असमाजिक तत्व शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।