muslim young man came in the guise of a saint calling himself a lost son impostor caught in 10 days साधु का वेश बनाकर आया मैनुदिन, खुद को बताया खोया हुआ बेटा; 10 दिन में पकड़ा गया बहरूपिया, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP Newsmuslim young man came in the guise of a saint calling himself a lost son impostor caught in 10 days

साधु का वेश बनाकर आया मैनुदिन, खुद को बताया खोया हुआ बेटा; 10 दिन में पकड़ा गया बहरूपिया

  • साधु का वेश बनाकर एक मुस्लिम युवक देवरिया में एक ऐसे हिन्‍दू परिवार में पहुंच गया जिसका एक बेटा 12 साल पहले गायब हो गया था। युवक ने खुद का नाम सुभाष गौड़ बताया। वह करीब 10 दिनों तक इस परिवार को धोखा देते हुए उसके साथ रहा। इसके बाद मऊ से आए एक फोन ने उसका भेद खोल दिया।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, हिन्‍दुस्‍तान, देवरियाMon, 30 Dec 2024 01:45 PM
share Share
Follow Us on
साधु का वेश बनाकर आया मैनुदिन, खुद को बताया खोया हुआ बेटा; 10 दिन में पकड़ा गया बहरूपिया

यूपी के देवरिया में साधु का वेश बनाकर मुस्लिम युवक मैनुद्दीन एक ऐसे हिन्‍दू परिवार में पहुंच गया जिसका एक बेटा 12 साल पहले गायब हो गया था। युवक ने खुद का नाम सुभाष गौड़ बताया। वह करीब 10 दिनों तक इस परिवार को धोखा देते हुए उसके साथ रहा लेकिन इसके बाद उसका भेद खुल गया। युवक की घर वापसी के वायरल वीडियो ने उसका भंडाफोड़ करा दिया। मऊ से किसी शख्‍स ने एक पत्रकार को फोन कर उसकी हकीकत खोल दी। इसके बाद परिवार ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने पूछताछ के बाद उसे हिरासत में ले लिया।

पूछताछ के दौरान उसकी पहचान मऊ जिले एक गांव निवासी मैनुद्दीन उर्फ बिलाई अंसारी के रूप में हुई है। ग्रामीणों के अनुसार करीब 10 दिन पहले अघाव गांव में साधु के वेश में आया एक युवक गांव के एक घर में रहने लगा। आरोपी युवक अपने को गांव के उस परिवार का 12 साल पहले गायब लड़का बता कर घर के बाहर रह रहा था।

उसके झांसा में आकर परिवार के सभी लोगों को पूरा भरोसा हो गया था वही उनका गायब हुआ बेटा है। इसकी वीडियो वायरल हुई तो आरोपी की पहचान उजागर हो गई। परिवारवालों और ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने आरोपी युवक से पूछताछ की इसके बाद उसे हिरासत में ले लिया। थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि इस मामले में पूरी जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

परिवार के बारे में सब कुछ किया था पता

पकड़े जाने के बाद साधु बने मुस्लिम युवक के बारे में पुलिस को कई बातें पता चली हैं। पता चला है कि उसने उस परिवार के बारे में पूरी जानकारी हासिल की थी जहां वह धोखा देकर पिछले 10 दिन से रह रहा था। यहां आने और घरवालों को कहानी सुनाने के लिए उसने बड़ी तैयारी की थी। यही वजह रही कि उसकी बातों पर सबको भरोसा हो गया। गनीमत रही कि 10 दिन बाद ही किसी ने उसका वीडियो देखकर मऊ से देवरिया के एक पत्रकार को फोन किया और बहुरूपिये की हकीकत खोल दी। बहुरूपिये के पकड़े जाने के बाद शिकायतकर्ता परिवार उसके खिलाफ सख्‍त कार्रवाई की मांग कर रहा है।