Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़murdered her husband with help of lover put sex enhancing pills in his pocket to prove that it was an overdose in kanpur

प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या, ओवरडोज साबित करने को जेब में रख दीं सेक्सवर्धक गोलियां, ऐसे खुलासा

  • यूपी के कानपुर एक महिला ने अपने पति की प्रेमी के साथ मिलकर हत्या कर दी। फिर ओवरडोज साबित करने को जेब में सेक्सवर्धक गोलियां रख दीं। मृतक के साले ने बहन और उसके प्रेमी और दोस्त के खिलाफ हत्या और साजिश रचने की धारा में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने देर रात सभी को गिरफ्तार कर लिया है।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 23 Jan 2025 01:45 PM
share Share
Follow Us on

कानपुर में बिठूर के ध्रुवनगर में पत्नी ने प्रेमी और उसके दोस्त के साथ मिलकर पति की हत्या की थी। हत्या को ओवरडोज से मौत साबित करने के लिए पत्नी ने पति के पैंट की जेब में आठ सेक्सवर्धक दवाओं के रैपर रख दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या करने की पुष्टि हुई है। मृतक के साले ने बहन और उसके प्रेमी और दोस्त के खिलाफ हत्या और साजिश रचने की धारा में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने देर रात सभी को गिरफ्तार कर लिया है।

औरैया के दिबियापुर निवासी 44 वर्षीय आबिद अली 20 साल से बिठूर के ध्रुवनगर में मकान बनवाकर पत्नी शबाना और बेटे के साथ रहता था। वह मेलों में झूला लगाने का काम करता था। शनिवार को उसकी संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। जांच के दौरान पुलिस को आबिद के पैंट की जेब से सेक्सवर्धक दवा के खाली रैपर मिले। मृतक की पत्नी ने ओवरडोज से पति की मौत होने की जानकारी पुलिस को दी थी।

मृतक के साले ने हत्या की जताई थी आशंका मौके पर पहुंचे साले सलीम ने जब बहनोई के गले में निशान देखे तो हत्या की आशंका पुलिस से जताई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोटने की पुष्टि बुधवार को आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोटकर आबिद की हत्या की पुष्टि हुई है। पुलिस ने मृतक के साले सलीम की तहरीर पर पत्नी शबाना, उसके प्रेमी उन्नाव के बांगरमऊ निवासी रेहान और बदायूं निवासी दोस्त विकास के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। बुधवार देर रात पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया। मामले में एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडेय ने बताया कि पत्नी ने प्रेमी, उसके दोस्त के साथ मिलकर पति की हत्या की है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंटकर हत्या होने की बात सामने आई है। रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

पुलिस को नहीं दिखे गले के निशान

पुलिस सेक्सवर्धक दवा की ओवरडोज से आबिद की मौत होना बताती रही। पुलिस को गले में चोट के निशान नहीं दिखे। साथ ही हत्या को आत्महत्या बताने से भी पुलिस पीछे बिल्कुल नहीं हटी। गनीमत रही कि साले सलीम ने आबिद के गले में निशान को देख लिये। जिसके बाद वह बहनाई की हत्या किए जाने की बात पर अडिग रहा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पूरे मामले से पर्दा उठ पाया।

पत्नी ने बनाई थी योजना, रुपये देकर बुलाया

आबिद और शबाना के बीच आए दिन घरेलू कलह में झगड़ा होता था। इसी बीच सोशल मीडिया के जरिए शबाना की रेहान से दोस्ती हो गई। बातचीत के दौरान शबाना रेहान को पसंद करने लगी। आए दिन के झगड़े से तंग आकर शबाना ने आबिद को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। उसके आने और जाने समेत अन्य खर्च के लिए रेहान को 20 हजार रुपये दिए। रात एक बजे शबाना ने दरवाजा खोला। रेहान और विकास ने आकर आबिद को मौत के घाट उतार दिया।

सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती, कई बार मिले

सोशल मीडिया के जरिए शबाना और रेहान की दोस्ती एक साल पहले हुई थी। वह कई बार आकर शबाना से मिल चुका है। वहीं रेहान और विकास दिल्ली में साथ में ऑटो चलाते थे। तभी से दोनों की दोस्ती है। विकास को ऑटो खरीदना था। उसके पास पैसे कम पड़ रहे थे। रेहान ने कानपुर आने पर विकास को पैसा देने का वादा किया था। हत्या के बाद विकास को 10 हजार रुपये भी दिए थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें