murder in a love triangle a young man became a monster in love with his aunt s daughter committed a horrifying crime लव ट्रायंगल में मर्डर: खाला की बेटी के इश्क में हैवान बना युवक, कर डाली दिल दहलाने वाली वारदात, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP Newsmurder in a love triangle a young man became a monster in love with his aunt s daughter committed a horrifying crime

लव ट्रायंगल में मर्डर: खाला की बेटी के इश्क में हैवान बना युवक, कर डाली दिल दहलाने वाली वारदात

वह अपनी खाला की बेटी को चाहता था। जबकि खाला की बेटी की दोस्ती ऑटो ड्राइवर बिलाल उर्फ भईये से थी। बिलाल को अपने रास्ते से हटाने के लिए वह हैवान बन गया। अपने दोस्त के साथ मिलकर उसने बड़ी बेरहमी से कत्ल कर डाला। पुलिस इस मामले के खुलासे के करीब पहुंच गई है।

Ajay Singh मुख्य संवाददाता, आगराMon, 23 June 2025 09:13 AM
share Share
Follow Us on
लव ट्रायंगल में मर्डर: खाला की बेटी के इश्क में हैवान बना युवक, कर डाली दिल दहलाने वाली वारदात

आगरा के जोनल पार्क (ताजगंज) के पास शुक्रवार रात ऑटो चालक बिलाल उर्फ भइये (उम्र 23 वर्ष) की हत्या प्रेम त्रिकोण के चलते हुई थी। हत्या करने वाला अपनी खाला की बेटी को चाहता था, वह उससे निकाह करना चाहता था। लेकिन खाला की बेटी की दोस्ती बिलाल से थी। इसके चलते वो बिलाल को अपना प्रतिद्वंद्वी मानने लगा। ताजगंज पुलिस हत्याकांड में एक ही दिन में खुलासे के करीब पहुंच गई है। देर रात एक आरोपी आमिर को गिरफ्तार कर लिया। खाला की बेटी से निकाह करने के लिए फरमान ने अपने दोस्त आमिर के साथ मिलकर बिलाल की बेरहमी से हत्या की। गले और हाथों पर धारदार हथियार से वार किए और सिर को पत्थर से कुचल दिया।

सीसीटीवी फुटेज से हुआ खुलासा

शुक्रवार रात पुलिस को जोनल पार्क के पास खून से सना ऑटो मिला था। पास की झाड़ियों में युवक का शव मिला, जिसकी पहचान बोदला, जगदीशपुरा निवासी बिलाल उर्फ भइये के रूप में हुई। यह ब्लाइंड मर्डर था। खुलासे के लिए टीमें लगाई गईं। सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। एक फुटेज में होटल डबल ट्री के पास ऑटो से एक युवक उतरते हुए दिखा, जो पास की दुकान से पानी की बोतल खरीद रहा था। उसका चेहरा कैमरे में कैद हो गया।

ये भी पढ़ें:यूपी के 19 जिलों में आज भारी बारिश, 53 जिलों में बौछारें; बिजली गिरने का अलर्ट

लोकल इंटेलिजेंस की मदद से उसकी पहचान शहीद नगर निवासी आमिर के रूप में हुई। सर्विलांस के जरिए पता चला कि उस रात आमिर के साथ फरमान भी था। जांच में खुलासा हुआ कि फरमान की खाला की बेटी का आठ साल से बिलाल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। फरमान खुद अपनी खाला की बेटी से निकाह करना चाहता था, लेकिन बिलाल उसकी राह का रोड़ा बन गया। इसी कारण उसने हत्या की वारदात की।

पुलिस दे रही है दबिश

पुलिस आयुक्त दीपक कुमार ने बताया कि पुलिस ने गुत्थी सुलझा ली है। एक हत्यारोपी को गिरफ्तार किया है। दूसरा भी जल्द पुलिस की गिरफ्त में होगा। एसीपी ताजगंज सैयद अरीब अहमद के नेतृत्व में टीमें दबिश दे रही हैं।

ये भी पढ़ें:30 जून को जारी होगी शिक्षकों के तबादले की लिस्ट, यूपी के सभी बीएसए को आदेश जारी

पहले दोस्ती की फिर ले ली उसकी जान

फरमान और बिलाल के बीच पहले कोई जान-पहचान नहीं थी। फरमान कई दिनों से आमिर के साथ रेकी कर रहा था। उसे पता चला कि बिलाल बिजलीघर से ऑटो चलाता है। उन्होंने सवारी बनकर उसके ऑटो में यात्रा की और दोस्ती कर ली। उन्हें यह भी जानकारी थी कि बिलाल ताजनगरी स्थित सीएनजी पंप के पास शराब पीने जाता है। उसी बहाने उन्होंने उसे पार्टी के नाम पर साथ बुलाया और वारदात को अंजाम दिया।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |