Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Mulayam would not have even dreamed that his son... Keshav Maurya gave such an answer to Akhilesh Yadav

मुलायम ने सपने भी न सोचा होगा कि बेटा... अखिलेश यादव को केशव मौर्य ने दिया ऐसे जवाब

  • सपा मुखिया अखिलेश यादव और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के बीच छिड़ा वाकयुद्ध थम नहीं रहा। दोनों ओर से वार-पलटवार का सिलसिला जारी है। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को फिर अखिलेश यादव पर जोरदार हमला बोला।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानTue, 20 Aug 2024 02:01 PM
share Share

सपा मुखिया अखिलेश यादव और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के बीच छिड़ा वाकयुद्ध थम नहीं रहा। दोनों ओर से वार-पलटवार का सिलसिला जारी है। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को फिर सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट के जरिए अखिलेश यादव पर जोरदार हमला बोला। इससे पहले अखिलेश यादव ने 69000 शिक्षक भर्ती और सीएम योगी की प्रशंसा करने पर केशव पर निशाना साधा था। यहां तक कहा था कि उप जवाब देंगे या रहेंगे चुप। अब केशव ने उसी का जवाब दिया है।

केशव ने लिखा कि धरती पुत्र दिवंगत नेता मुलायम सिंह यादव ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि उनके गुजरने के बाद उनका पुत्र अखिलेश यादव गांधी परिवार का दरबारी बन जाएगा। उन्होंने लिखा कि इससे उनका समाज भी आहत है कि नेताजी का बेटा किसी और की चाकरी करे। इससे पूर्व केशव ने सोमवार को भी लालू और मुलायम परिवार को इसी मुद्दे पर यह कहते हुए घेरा था कि कांग्रेस को कभी जड़ से उखाड़ने का दम भरने वाले लालू और मुलायम परिवार आज खुद ही कांग्रेस की बैसाखी बन चुके हैं। पिछड़ा वर्ग की राजनीति का दम भरने वाले यह दोनों परिवार उस कथित गांधी परिवार के पिछलग्गू बने हुए हैं, जिसने दशकों तक पिछड़ों का खून चूसा।

इससे पहले केशव प्रसाद मौर्य ने जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की तो अखिलेश इस पर तंज करने से नहीं चूके। अखिलेश ने बिना नाम का उल्लेख किए कहा कि ‘उप’ डबल हार के ‘उपहार’ के बाद भी डबल इंजन को प्रशंसा-प्रमाणपत्र बांट रहे हैं। अखिलेश यादव ने ‘एक्स’ पर लिखा कि अगर माननीय सही काम कर रहे होते तो दो ‘उप मुख्यमंत्री’ की क्या ज़रूरत पड़ती। इसका मतलब या तो वो सही काम नहीं कर रहे हैं या फिर बाकी दो बेकाम हैं, नाकाम हैं और उनका काम दरबारी चारण की तरह बस स्तुतिगान करना है। 

अगर उप सच में उपयोगी होते हैं, तो दिल्ली के मंडल में भी होने चाहिए था, परंतु हैं नहीं! इसका जवाब देंगे ‘उप’ या रहेंगे ‘चुप’? अखिलेश यादव ने यह टिप्पणी उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सार्वजनिक तौर पर मंच से तारीफ करने पर की है। केशव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मिर्जापुर में बीते दिनों हुई एक रैली में देश में सबसे अच्छा काम करने वाला प्रधानमंत्री बताया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें