मथुरा में एनकाउंटर, UP STF के हाथों मारा गया मुख्तार का शूटर पंकज यादव; 1 लाख का था इनामी
मुख्तार अंसारी गैंग का शार्प शूटर और एक लाख रुपये का इनामी बदमाश पंकज यादव मथुरा में यूपी एसटीएफ के हाथों मारा गया है। बुधवार तड़के फरह थाना क्षेत्र में यह मुठभेड़ हुई है।
UP Police-STF Encounter in UP: पूर्वांचल का कुख्यात अपराधी, शार्प शूटर और एक लाख रुपये का इनामी बदमाश पंकज यादव मथुरा में यूपी एसटीएफ के हाथों मारा गया है। पंकज यादव बाइक से जा रहा था। पुलिस ने उसे रोका तो उसने फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में वह मारा गया। जबकि उसका एक साथ भागने में कामयाब रहा। यह एनकाउंटर बुधवार की सुबह करीब 4 बजे मथुरा-आगरा हाइवे पर फरहा थाना क्षेत्र में हुआ है।
कुख्यात अपराधी पंकज यादव उर्फ नखड़ू पुत्र राम प्रवेश यादव की उम्र करीब 32 साल थी। वह यूपी के मऊ जिले के ताहिरा पुर, थाना रानीपुर का रहने वाला था। उसके खिलाफ हत्या-लूट-डकैती और रंगदारी समेत 40 से ज्यादा मुकदमे दर्ज थे। उसे पकड़ने के लिए पुलिस लंबे समय से दबिश दे रही थी। पंकज यादव मुख्तार अंसारी, शाहबुद्दीन एवं मुन्ना बजरंगी गैंग का शार्प शूटर रहा है। वह मऊ में ठेकेदार मन्ना सिंह हत्याकांड के गवाह पुलिस वाले की हत्या का मुख्य आरोपी था।
मिली जानकारी के अनुसार एसटीएफ के डिप्टी एसपी धर्मेश शाही की टीम को देर रात मुखबिरों से सूचना मिली कि पंकज यादव मथुरा में है। इसके बाद एक यूनिट ने पंकज की घेराबंदी शुरू कर दी। हाईवे पर खुद को घिरता देख पंकज ने टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एसटीएफ के जवानों ने भी गोलियां चलाईं। इस मुठभेड़ में पंकज यादव मार गिराया गया।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।