Hindi NewsUP Newsmujhe nahin pata ki mere saath kab rape hua says the girl who accused the bjp leader
‘मुझे नहीं पता कि मेरे साथ कब रेप हुआ’, BJP नेता पर आरोप लगाने वाली लड़की ने दिया बयान

‘मुझे नहीं पता कि मेरे साथ कब रेप हुआ’, BJP नेता पर आरोप लगाने वाली लड़की ने दिया बयान

संक्षेप: भाजपा नेता पर बीते साल कानपुर के बर्रा थाने में रेप केस दर्ज हुआ था। युवती ने आरोप लगाया था कि उसकी नाबालिग छोटी बहन के साथ दुष्कर्म की घटना अंजाम दी गई। इस मामले में भाजपा नेता ने फर्जी फंसाए जाने की शिकायत पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार से की तो उन्होंने जांच कराई। मामला झूठा पाया गया।

Fri, 26 Sep 2025 02:29 PMAjay Singh प्रमुख संवाददाता, कानपुर
share Share
Follow Us on

यूपी के कानपुर में भाजपा नेता रवि सतीजा पर फर्जी रेप केस कराने वाली किशोरी सरकारी गवाह बन चुकी है। अब उसके बयान भी सामने आए हैं। कलमबंद बयानों में उसने बताया कि वह नहीं जानती, उसके साथ कब रेप हुआ। उससे सादे कागज पर हस्ताक्षर करवाए गए थे। इसके बाद उसे थाने ले जाया गया तो वह बाहर खड़ी रही। फिर पुलिस जहां-जहां ले गई, वह गई। बयानों में उसने यह भी कहा कि दीदी ने बताया था कि मेरा बच्चा उनके पास है। वह ताकतवर लोग हैं। बात मान लो नहीं तो जेल भिजवा देंगे। फिर उसने वही किया जो कहा गया।

भाजपा नेता रवि सतीजा पर बीते साल बर्रा थाने में रेप केस दर्ज हुआ था। युवती ने आरोप लगाया था कि उसकी नाबालिग छोटी बहन के साथ दुष्कर्म की घटना अंजाम दी गई। इस मामले में भाजपा नेता ने फर्जी फंसाए जाने की शिकायत पुलिस आयुक्त अखिल कुमार से की तो उन्होंने जांच करायी। मामला झूठा पाया गया। जिसके बाद रवि सतीजा ने मुकदमा कराने वाली दोनों बहनों समेत सात लोगों पर केस कराया था। इस मामले में दोनों बहनों के कलमबंद बयान हो चुके है।

ये भी पढ़ें:11 वीं की छात्रा से चाचा ने किया रेप, हालत बिगड़ी तो पर अस्पताल पहुंचाकर फरार

बड़ी बहन ने भी डर के चलते मुकदमा दर्ज कराने की बात कही थी वहीं छोटी बहन ने भी कोर्ट को यही बताया है। उसने कहा कि वह ज्यादा पढ़ी लिखी नहीं है। जब उससे रेप का मुकदमा कराने के लिए कहा गया तो उसने इंकार कर दिया। बाद में उसे धमकी दी गई। वह रवि सतीजा को नहीं पहचानती है। उससे कागज पर हस्ताक्षर कराए गए। हस्ताक्षर वह बना लेती है। इसके बाद थाने गई थी। थाने में भी वह काफी देर बाहर खड़ी रही। इसके बाद पुलिस कई जगह लेकर गई तो वह दबाव और डर में साथ-साथ गई थी।

638 पेज की चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की गई

बर्रा पुलिस ने भाजपा नेता रवि सतीजा के मामले में 638 पेज की चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी है। पुलिस ने जबरन वसूली, मृत्यु या घोर क्षति की धमकी देकर वसूली, झूठा साक्ष्य देना और षडयंत्र समेत छह धाराओं में चार्जशीट पेश की है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक 41 सीडी काटी गई है जिसमें आरोपियों के बीच हुई बातचीत की कॉल डिटेल, पीड़ित और आरोपियों की लोकेशन, सीसीटीवी फुटेज के साक्ष्य दाखिल किए गए हैं।

ये भी पढ़ें:नाबालिग लड़की का मुंह दबाकर जबरन ट्रक में ले गया ड्राइवर, सड़क किनारे रेप

बड़ी बहन कोतवाली में दर्ज करा चुकी है मुकदमा

फर्जी रेप केस कराने वाली युवती और उसकी छोटी बहन को पुलिस ने इस केस की पीड़िता माना है। इसी के चलते दोनों को सरकारी गवाह बनाया गया है। बड़ी बहन ने कोतवाली थाने में अधिवक्ता बिलाल आलम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है । पुलिस की पूछताछ में अधिवक्ता ने बताया कि उन्होंने वकालतनामा पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं, उनके मुंशी ने इससे इंकार कर दिया। जिसके बाद अब हैंड राइटिंग एक्सपर्ट के पास मिलान के लिए वकालतनामा की प्रति भेजी गई है।

Ajay Singh

लेखक के बारे में

Ajay Singh
अजय कुमार सिंह दो दशक से अधिक अनुभव वाले वरिष्ठ पत्रकार हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और टीवी होते हुए अब डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हैं। राजनीति, स्वास्थ्य, शिक्षा और पर्यावरण से जुड़ीं खबरों को गहराई से कवर किया है। फिलहाल लाइव हिन्दुस्तान में असिस्टेंट एडिटर हैं और उत्तर प्रदेश की राजनीति और क्राइम खबरों पर विशेष फोकस रखते हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |