Hindi NewsUP NewsMoving UP Roadways bus turns into a ball of fire, screams and shouts erupt; it was ashes in moments
चलती रोडवेज बस बनी आग का गोला, मची चीख-पुकार; पलभर में जलकर हो गई राख

चलती रोडवेज बस बनी आग का गोला, मची चीख-पुकार; पलभर में जलकर हो गई राख

संक्षेप: यूपी के अंबेडकरनगर में सड़क पर चलती रोडवेज बस आग का गोला बन गई। लेकिन चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। बस में आग लगते ही सभी यात्री सुरक्षित बाहर निकल गए थे। पलभर बस जलकर राख हो गई।

Tue, 4 Nov 2025 06:37 PMDeep Pandey लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

यूपी के अंबेडकरनगर में हादसा हो गया। आजमगढ़ से अकबरपुर आ रही अकबरपुर डिपो की बस मंगलवार को लगभग तीन बजे आग का गोला बन गई लेकिन चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। बस में आग लगते ही सभी यात्री सुरक्षित बाहर निकल गए थे। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने बस में लगी आग को बुझाया लेकिन तब तक बस जलकर पूरी तरह से राख हो गई थी।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

अकबरपुर डिपो की बस यूपी 45टी 5697 आजमगढ़ से अकबरपुर आ रही थी। इसी दौरान लगभग 3:00 बजे चालक को बस में धुआं नजर आया। उस समय बस कुर्की बाजार से पहले खपुरा के पास पहुंची थी। चालक रामपाल ने तुरंत बस को किनारे खड़ी कर सभी यात्रियों को उतारने के लिए कहा। बस में सवार सभी नौ यात्रियों को तत्काल बाहर निकाल दिया गया। इतने में आग ने तेजी से बस को अपने आगोश में ले लिया। देखते ही देखते पूरी बस आग का गोला बन गई। बस के कंडक्टर द्वारा इसकी सूचना अकबरपुर डिपो को दी गई। डिपो के अधिकारियों ने फायर ब्रिगेड को सूचित किया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने बस में लगी आग को तेजी से बुझाने का प्रयास किया लेकिन तब तक बस पूरी तरह जलकर राख हो गई थी।

आग लगने के कारण की जांच में जुटे

सूचना पाकर सीओ सिटी नितेश तिवारी और प्रभारी निरीक्षक अकबरपुर श्रीनिवास पांडे भी मौके पर पहुंचे। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक अकबरपुर डिपो कुंवर हरिओम श्रीवास्तव ने बताया कि बस लगभग नौ साल पुरानी थी। शॉर्ट सर्किट से भी आग नहीं लगी है क्योंकि बैटरी सुरक्षित है। जांच के बाद ही यह पता चल पाएगा कि बस में आखिर किस वजह से आग लगी है। सूचना मिलने पर परिवहन निगम के तमाम बड़े अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और आग लगने के कारण की जांच में जुटे रहे।

ये भी पढ़ें:दुल्हन नहीं पहुंची तो दूल्हे ने तलाशा दूसरा रिश्ता; दूसरी लड़की से रचाई शादी
ये भी पढ़ें:BJP राज मतलब भ्रष्टाचार का भंडार, 100 करोड़ संपति वाले CO को लेकर अखिलेश का हमला
Deep Pandey

लेखक के बारे में

Deep Pandey
दीप नरायन पांडेय, डिजिटल और प्रिंट जर्नलिज्म में 13 साल से अधिक का अनुभव। यूपी के लखनऊ और वाराणसी समेत कई जिलों में पत्रकारिता कर चुके हैं। लंबे समय तक प्रिंट मीडिया में कार्यरत रहे। वर्तमान में लाइव हिन्दुस्तान की यूपी टीम में हैं। राजनीति के साथ क्राइम और अन्य बीटों पर काम करने का अनुभव। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |