mother used to give sleeping pills and talk to her friend 15 year old daughter was doing this work for 3 months मां को नींद की गोलियां खिला दोस्‍त से करती थी बात, 15 साल की बेटी 3 महीने से कर रही थी ये काम, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़mother used to give sleeping pills and talk to her friend 15 year old daughter was doing this work for 3 months

मां को नींद की गोलियां खिला दोस्‍त से करती थी बात, 15 साल की बेटी 3 महीने से कर रही थी ये काम

  • 15 साल की बच्ची स्कूल आते जाते समय मोबाइल पर अपने एक फ्रेंड से नियमित बात करती थी। उसकी मां ने उसे पकड़ लिया था। उसका फोन रखवा लिया था। इसके चलते उसने कई बार मां से झगड़ा और मारपीट भी की थी। फिर भी मां ने उसे फोन नहीं दिया। फिर उसने अपने मित्र के साथ मिलकर मां को रास्ते से हटाने का तरीका निकाला।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, विजय वर्मा, लखनऊSat, 28 Dec 2024 06:00 AM
share Share
Follow Us on
मां को नींद की गोलियां खिला दोस्‍त से करती थी बात, 15 साल की बेटी 3 महीने से कर रही थी ये काम

लखनऊ के कृष्णनगर क्षेत्र में रहने वाली एक 15 साल की बच्ची तीन महीने से अपनी मां को नींद की गोलियां खिला रही थी। उनके खाने में रोजाना 3 से 4 गोलियां मिला देती थी। फिर मां के सो जाने के बाद वह अपने मित्र से फोन पर बात करती थी। यही नहीं, कभी-कभी मां को कमरे में बंद कर बच्ची, दोस्त से मिलने भी निकल जाती थी। इसका खुलासा तब हुआ जब मां की तबीयत ज्यादा खराब होने लगी। जांच के बाद पता चला कि उन्हें नीद की गोलियों की हैवी डोज दी जा रही थी। परिवार वालों की सख्ती के बाद बच्ची ने दवा खिलाने की बात कबूली। उसके पास से नींद की गोलियों के अलावा जहर की सीसी भी बरामद हुई। नींद की गोलियां और जहर की सीसी उसके दोस्त ने लाकर दी थी।

15 साल की बच्ची स्कूल आते जाते समय मोबाइल पर अपने एक फ्रेंड से नियमित बात करती थी। उसकी मां ने उसे पकड़ लिया था। उसका फोन रखवा लिया था। इसकी वजह से उसने कई बार मां से झगड़ा व मारपीट भी की थी। फिर भी मां ने उसे फोन नहीं दिया। फिर उसने अपने मित्र के साथ मिलकर मां को रास्ते से हटाने का तरीका निकाला। इसके लिए उसने दोस्त से नींद की गोलियां मंगवाईं। फिर रोजाना मां के खाने में तीन से चार गोलियां मिला देती थी। मां के सोने के बाद वह अपने मित्र से फोन पर बातें करती थी। कभी कभी बाहर से ताला बंद करके निकल भी जाती थी। लड़की के पिता बाहर नौकरी करते थे।

इधर उसकी मां की तबीयत खराब होने लगी। जानकारी के बाद परिवार वाले उन्हें अस्पताल ले गए। हमेशा सोते रहने की बात बताई। डॉक्टर ने जांच की दो पता चला कि उन्हें नींद की दवा की हैवी डोज दी जा रही है। इसके बाद परिवार के लोगों का शक लड़की पर गया। मोबाइल की कॉल डिटेल निकाली तो तस्वीर साफ हो गई। लड़की अपने दोस्त से रोजाना बात करती थी। घर में रखी दवाएं भी बरामद की गईं। जहर की सीसी भी मिली।

मां को मारना चाहती थी फिर पीछे हट गई

बच्ची ने पहले अपनी मां को मारने की योजना बनायी थी। फिर बाद में उसका मन बदल गया। इसके बाद उसने जहर की बजाए उन्हें नींद की गोलियां देना शुरू कर दिया।

लोकबंध अस्‍पताल वन स्‍टॉप सेंटर की मैनेजर अर्चना सिंह ने कहा कि 15 वर्ष की बच्ची मां को नींद की गोलियां खिला रही थी। परिवार वालों ने मदद मांगी थी। सभी की काउन्सिलिंग कराई गई। बच्ची को परिजन रखने को तैयार नहीं थे। उसे शेल्टर होम में रखा गया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें