Hindi NewsUP Newsmother three children fell love with her bhabhi minor brother and eloped with him as soon as she got chance
भाभी के नाबालिग भाई की मोहब्बत में चूर हो गई तीन बच्चों की मां, मौका पाते ही भगा ले गई

भाभी के नाबालिग भाई की मोहब्बत में चूर हो गई तीन बच्चों की मां, मौका पाते ही भगा ले गई

संक्षेप: अलीगढ़ जिले में बेमेल मोहब्बत की चर्चाएं अभी थमी नहीं थीं कि अब हाथरस में ऐसा ही एक मामला सामने आया है। यहां एक तीन बच्चों की मां अपनी भाभी के 14 साल के भाई की मोहब्बत में चूर हो गई।

Fri, 25 July 2025 07:52 PMDinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, हाथरस
share Share
Follow Us on

अलीगढ़ जिले में बेमेल मोहब्बत की चर्चाएं अभी थमी नहीं थीं कि अब हाथरस में ऐसा ही एक मामला सामने आया है। यहां एक तीन बच्चों की मां अपनी भाभी के 14 साल के भाई की मोहब्बत में चूर हो गई। दोनों का प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि फिर भागने का प्लान बना लिया। मौका पाते ही महिला नाबालिग प्रेमी को लेकर फरार हो गई। तीन दिन तक जब दोनों का कोई पता नहीं चला तो परिजन थाने पहुंचे। बेमेल मोहब्बत की दास्तां सुनकर पुलिसकर्मी भी दंग रह गए। फिलहाल पुलिस दोनों की तलाश में जुटी है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

कोतवाली चंदपा क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति मजदूरी करते हैं। इनकी शादी अलीगढ़ के जलाली क्षेत्र में रहने वाली महिला से हुई थी। इन पर दो बेटी व तीन बेटे हैं। दोनों बेटियों की शादी हो चुकी है। उनके घर पर जलाली निवासी महिला का आना-जाना था, जो उनकी बड़ी बेटी की ननद है। 21 जुलाई को व्यक्ति घर से बाहर थे, तभी पूनम आई। शाम करीब पांच बजे उनके 14 साल के मझले बेटे को बहला-फुसलाकर ले गई। रास्ते में बड़े बेटे की पत्नी ने देख लिया। उन्होंने टोका तो पूनम नहीं मानी और उसे अपने साथ ले गई। पिता जब बाजार से लौटकर आए तो इसकी जानकारी हुई। इसके बाद से कई रिश्तेदारियों में उनकी तलाश की, मगर कोई पता नहीं चल सका। इसके बाद गुरुवार को थाने पहुंचकर शिकायत की। पुलिस महिला व किशोर की तलाश में जुटी है।

फतेहपुर में भाभी के भाई पर छेड़छाड़ का आरोप

वहीं दूसरी ओर फतेहपुर के गांव में एक युवती का सगी भाभी से विवाद हो गया। युवती का आरोप इसके बावजूद भाभी का सगा भाई रिंकू निवासी चांदपुर थाना सदरपुर जिला सीतापुर घर आ गया। वह घर पर अकेली थी। रिंकू उसका हाथ पकड़ कर घसीटने लगा। विरोध करने पर छेड़छाड़ करते हुए कपड़े फाड़ दिए। उसने शोर मचाया तो लोगों को आते देख रिंकू भाग निकला। पुलिस ने जांच शुरू की है।

Dinesh Rathour

लेखक के बारे में

Dinesh Rathour
दिनेश राठौर लाइव हिन्दुस्तान की यूपी टीम में डिप्टी चीफ कंटेंट प्रोड्यूसर हैं। कानपुर यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है। डिजिटल और प्रिंट जर्नलिज्म में 13 साल से अधिक का अनुभव है। लंबे समय तक प्रिन्ट में डेस्क पर रहे हैं। यूपी के कानपुर, बरेली, मुरादाबाद और राजस्थान के सीकर जिले में पत्रकारिता कर चुके हैं। भारतीय राजनीति के साथ सोशल और अन्य बीट पर काम करने का अनुभव। इसके साथ ही वायरल वीडियो पर बेहतर काम करने की समझ है। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |