
भाभी के नाबालिग भाई की मोहब्बत में चूर हो गई तीन बच्चों की मां, मौका पाते ही भगा ले गई
संक्षेप: अलीगढ़ जिले में बेमेल मोहब्बत की चर्चाएं अभी थमी नहीं थीं कि अब हाथरस में ऐसा ही एक मामला सामने आया है। यहां एक तीन बच्चों की मां अपनी भाभी के 14 साल के भाई की मोहब्बत में चूर हो गई।
अलीगढ़ जिले में बेमेल मोहब्बत की चर्चाएं अभी थमी नहीं थीं कि अब हाथरस में ऐसा ही एक मामला सामने आया है। यहां एक तीन बच्चों की मां अपनी भाभी के 14 साल के भाई की मोहब्बत में चूर हो गई। दोनों का प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि फिर भागने का प्लान बना लिया। मौका पाते ही महिला नाबालिग प्रेमी को लेकर फरार हो गई। तीन दिन तक जब दोनों का कोई पता नहीं चला तो परिजन थाने पहुंचे। बेमेल मोहब्बत की दास्तां सुनकर पुलिसकर्मी भी दंग रह गए। फिलहाल पुलिस दोनों की तलाश में जुटी है।

कोतवाली चंदपा क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति मजदूरी करते हैं। इनकी शादी अलीगढ़ के जलाली क्षेत्र में रहने वाली महिला से हुई थी। इन पर दो बेटी व तीन बेटे हैं। दोनों बेटियों की शादी हो चुकी है। उनके घर पर जलाली निवासी महिला का आना-जाना था, जो उनकी बड़ी बेटी की ननद है। 21 जुलाई को व्यक्ति घर से बाहर थे, तभी पूनम आई। शाम करीब पांच बजे उनके 14 साल के मझले बेटे को बहला-फुसलाकर ले गई। रास्ते में बड़े बेटे की पत्नी ने देख लिया। उन्होंने टोका तो पूनम नहीं मानी और उसे अपने साथ ले गई। पिता जब बाजार से लौटकर आए तो इसकी जानकारी हुई। इसके बाद से कई रिश्तेदारियों में उनकी तलाश की, मगर कोई पता नहीं चल सका। इसके बाद गुरुवार को थाने पहुंचकर शिकायत की। पुलिस महिला व किशोर की तलाश में जुटी है।
फतेहपुर में भाभी के भाई पर छेड़छाड़ का आरोप
वहीं दूसरी ओर फतेहपुर के गांव में एक युवती का सगी भाभी से विवाद हो गया। युवती का आरोप इसके बावजूद भाभी का सगा भाई रिंकू निवासी चांदपुर थाना सदरपुर जिला सीतापुर घर आ गया। वह घर पर अकेली थी। रिंकू उसका हाथ पकड़ कर घसीटने लगा। विरोध करने पर छेड़छाड़ करते हुए कपड़े फाड़ दिए। उसने शोर मचाया तो लोगों को आते देख रिंकू भाग निकला। पुलिस ने जांच शुरू की है।





