Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Mother ran away from home at midnight after poisoning her three daughters one girl died

तीन बेटियों को जहर देकर आधी रात को घर से भागी मां, एक बच्ची की मौत

  • गाजीपुर में एक मां ने गुरुवार को अपनी तीन बेटियों को जहर दे दिया और फिर घर से निकल गई। सुबह तीन बेटियों की हालत खराब होने पर पिता उन्हें अस्पताल ले गया। यहां से ट्रामा सेंटर ले जाने के दौरान एक बेटी की रास्ते में ही मौत हो गई जबकि 2 की हालत गंभीर है।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तानSat, 31 Aug 2024 09:30 AM
share Share

यूपी के गाजीपुर से एक दिल दहला देने मामला सामने आया है। जहां गुरुवार की रात एक मां ने अपनी तीन बेटियों को जहर दे दिया और फिर घर से निकल गई। सुबह तीनों बेटियों की हालत खराब होने पर पिता उन्हें लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जखनियां ले गए। यहां एक बेटी की हालत गंभीर होने पर बीएचयू ट्रामा सेंटर ले जा रहे थे लेकिन उसकी रास्ते में ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले में महिला के पति की तहरीर पर पुलिस केस दर्ज कर विवाहिता की तलाश कर रही है।

ये मामला जखनियां के भुड़कुड़ा का है। जहां 28 साल के चेतन प्रजापति की शादी आजमगढ़ की रहने वाली 26 साल की अन्नू के साथ हुई थी। दोनों को तीन लड़कियां पांच साल की मधु, चार साल की रीता और दो साल की आकृति है। चेतन प्रजापति चाय की दुकान चलाता है। चेतन ने पुलिस को बताया कि पत्नी गुरुवार की रात में ही घर छोड़कर कहीं चली गई थी। सुबह उठने पर तीनों लड़कियों को उल्टी होने लगी जिस पर उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जखनिया लाया गया। जहां चार साल की रीता की हालत ज्यादा बिगड़ने पर इसे ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर किया गया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। वापस आने के बाद चेतन प्रजापति ने अपनी पत्नी अन्नू के खिलाफ तहरीर दी।

चेतन ने बताया कि घर जाकर देखा तो जहां बच्चियां सोई थीं वहीं चूहा मारने की दवा पड़ा हुआ था। जिससे अंदाज लगाया जा रहा है कि विवाहिता ने तीनों को विषाक्त पदार्थ दिया है। प्रभारी निरीक्षक तारावती यादव ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत किया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। रिपोर्ट मिलने के बाद ही पता चल सकेगा कि मौत कैसे हुई है। वहीं विवाहिता अन्नू की भी तलाश की जा रही है।

पहले भी गायब हुई थी विवाहिता

ग्रामीणों ने बताया कि विवाहिता कुछ दिनों पहले भी घर से गायब हुई थी। इसके बाद पति ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस ने विवाहिता को बरामद कर परिजनों को सौंपा था। घटना के बाद तरह तरह की चर्चा व्याप्त है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें