महाकुंभ में तैनात किए जाएंगे 400 से अधिक डॉक्टर, गाइनोकोलॉजिस्ट और पीडियाट्रिक शिफ्टवार देंगे सेवाएं
- यूपी सरकार प्रयागराज में होने जा रहे महाकुंभ 2025 के लिए अभी से तैयारियों में जुट गई है। मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य को लेकर भी सतर्कता बरती जा रही है। कुंभ में 400 से अधिक डॉक्टरों के साथ 700 पैरामेडिकल स्टॉफ नियुक्त किए जाने की योजना है।
प्रयागराज में होने जा रहे महाकुंभ-2025 के महाआयोजन को लेकर प्रदेश सरकार बड़े पैमाने पर तैयारियों में जुटी है। यहां आने वाले श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य को लेकर विशेष सतर्कता बरती जाएगी। इसके लिए कुंभ मेला क्षेत्र में 400 से ज्यादा डॉक्टरों के साथ ही 700 से अधिक पैरामेडिकल स्टॉफ नियुक्त किये जाने की योजना है। यह मेडिकल टीमें 24 घंटे अपनी सेवाएं देंगी। महिलाओं और बच्चों के लिए कुंभ मेला क्षेत्र में बड़ी संख्या में बेड भी रिजर्व किये जाएंगे। शिफ्ट वाइज गाइनेकोलॉजिस्ट और पीडियाट्रिक तैनात किए जाएंगे।
कुंभ मेला अधिकारी विजय किरण आनंद ने बताया कि मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं को 24 घंटे स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए 407 डॉक्टरों की तैनाती रहेगी। इसके साथ ही 182 नर्सिंग स्टाफ, 150 वार्ड ब्वॉय, 354 फार्मासिस्ट और 60 लैब टेक्नीशियन की भी तैनाती होगी। महाकुंभ में बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। उनके लिए विशेष इंतजाम किये जा रहे हैं। मेला क्षेत्र में स्थित अस्पतालों में तीन शिफ्ट में 48 महिला डॉक्टर अपनी सेवाएं देंगी। मेला क्षेत्र में 24 घंटे गाइनेकोलॉजिस्ट भी तैनात रहेंगी। वहीं सेंट्रल अस्पताल में लेबर रूम की स्थापना की जा रही है। साथ ही 40 स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की टीम पर रहेगी। सीएचसी और पीएचसी में भी 24 घंटे आकस्मिक सेवाएं उपलब्ध रहेंगी।
48 बेड महिलाओं और 15 बेड बच्चों के लिए रहेंगे रिजर्व
मेला क्षेत्र में 100 बेड का एक अस्थायी सेंट्रल अस्पताल बनाया जाएगा। इसमें 30 बेड महिलाओं और 10 बेड बच्चों के लिए रिजर्व रहेंगे जबकि सब सेंट्रल अस्पताल में 10 बेड महिलाओं और 3 बेड बच्चों के लिए रिजर्व किए जाएंगे। इसी तरह सेक्टर अस्पतालों में 8 बेड महिलाओं और 2 बेड बच्चों के लिए रिजर्व रहेंगे। मेला क्षेत्र में नशा मुक्ति केंद्र की स्थापना भी की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।