भगतपुर में छात्र-छात्राओं को किया पुरस्कृत
Moradabad News - भगतपुर के ग्राम मानपुर में जेनिथ शिक्षण संस्थान द्वारा जेनिथ कलाम क्रांति प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया गया। लगभग 400 छात्रों ने भाग लिया, और अच्छे प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया।...

भगतपुर। ग्राम मानपुर स्थित जेनिथ शिक्षण संस्थान की तरफ से जेनिथ कलाम क्रांति प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित कराई गई। परीक्षा में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। डायरेक्टर मुनाजिर मंसूरी ने बताया कि प्रतियोगिता परीक्षा में क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के लगभग 400 छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया। इस दौरान यशिका डिग्री कॉलेज की डायरेक्टर यशिका यादव, एसबी इंटर कॉलेज के डायरेक्टर शकील अहमद, एसपीएच स्कूल के डायरेक्टर कृष्ण पाल एवं जितेश मिश्रा, वाजिद, आजम अंसारी, वसीम मलिक, अफजाल आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।