Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsYouth Rescued After Falling into 50-Foot Deep Well in Moradabad

50 फिट गहरे कुएं में गिरा युवक, पुलिस व दमकल ने बाहर निकाला

संक्षेप: Moradabad News - मुरादाबाद के मुगलपुरा थाना क्षेत्र में एक युवक मंगलवार रात 50 फिट गहरे कुएं में गिर गया। वह पूरी रात कुएं में पड़ा रहा। बुधवार सुबह पुलिस ने कुएं से आवाज सुनी और युवक को बाहर निकालने के लिए दमकल को...

Wed, 15 Oct 2025 08:34 PMNewswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबाद
share Share
Follow Us on
50 फिट गहरे कुएं में गिरा युवक, पुलिस व दमकल ने बाहर निकाला

मुरादाबाद। मुगलपुरा थाना क्षेत्र में राजकीय इंटर कालेज के अंदर 50 फिट गहरे कुएं में बीते मंगलवार की रात युवक गिर गया। पूरी रात युवक कुएं में पड़ा रहा। बुधवार सुबह वहां से गुजर रही पुलिस ने कुएं से आवाज सुनी। जिसके बाद मुगलपुरा थाना प्रभारी निरीक्षक पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने दमकल को मौके पर बुला लिया। पुलिस और दमकल ने युवक को कुएं से बाहर निकाला और जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। थाना मुगलपुरा के सामने राजकीय इंटर कालेज के पास में एक 50 फिट गहरा कुआं है। मंगलवार की रात कुएं में मोहम्मद जावेद निवासी चामुंडा गली बरवालान अचानक गिर पड़ा।

रात होने के कारण युवक के कुएं में गिरने की जानकारी किसी को नहीं हुई। जिसके चलते वह पूरी रात कुएं में पड़ा रहा। बुधवार सुबह कुएं के पास गुजरी पुलिस से किसी ने बताया कि कुएं में कोई व्यक्ति पड़ा हुआ है। यह जानकारी थाना प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र कुमार को दी गई। उन्होंने दमकल कर्मियों को बुला लिया। युवक गंभीर घायल न हो इसको लेकर एंबुलेंस भी बुला ली। पुलिस ने सीढ़ी लगाकर और रस्सा डालकर युवक को कड़ी मशक्कत के बाद कुएं से बाहर निकाला। इसके बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उपचार के बाद उसे घर भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र कुमार ने बताया कि युवक नशे में था, जिसके कारण वह कुएं में गिर गया था।