शादी का झांसा देकर होटल में किया दुष्कर्म, मामला दर्ज
Moradabad News - मुरादाबाद में एक युवक ने रिश्तेदारी की युवती को प्रेमजाल में फंसा कर दुष्कर्म किया। आरोपी ने युवती को होटल ले जाकर दुष्कर्म किया और बाद में मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने चार लोगों के...

मुरादाबाद। रिश्तेदारी के युवक ने मूंढापांडे क्षेत्र निवासी युवती को प्रेमजाल में फंसा कर दुष्कर्म किया। होटल में ले जाकर भी दुष्कर्म किया। पीड़िता के भाई ने आरोपी के घर जाकर शिकायत की तो उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गई। शिकायत पर मूंढापांडे थाना पुलिस ने आरोपी युवक समेत चार के खिलाफ केस दर्ज किया है। मूंढापांडे थाना क्षेत्र के गांव निवासी युवती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उत्तराखंड के उधमसिंहनगर जिले के आईटीआई काशीपुर थाना क्षेत्र की पाकीजा कालोनी निवासी अरशद उसकी खाला की देवरानी का बेटा है। पीड़िता के अनुसार करीब चार साल पहले आरोपी ने प्रेमजाल में फंसाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। बाद में निकाह करने का झांसा देकर शोषण करता रहा। पीड़िता के अनुसार बीते 26 नवंबर को आरोपी इरशद ने कॉल करके निकाह कहने के बहाने से बुलाया।
पीड़िता के अनुसार आरोपी का विश्वास करके वह डिलारी अड्डे पर पहुंच गई। वहां से बाइक पर बैठाकर आरोपी अरशद दलतपुर स्थित एक होटल में ले जाकर वहां करीब एक घंटे तक दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपी पीड़िता को रामपुर दोराहे पर लेजाकर उसे बाइक से नीचे उतार दिया। मारपीट करते हुए चाकू से हमला भी किया। जिसके बाद पीड़िता घर पहुंच कर आपबीती सुनाई। पीड़िता के अनुसार उसके भाई ने आरोपी अरशद के घर शिकायत लेकर गया तो वहां मौजूद मोहम्मद उर, नसरीन अर्शी और असरा ने उसके साथ मारपीट कर उसे भगा दिया।
धमकी दी कि कहीं शिकायत की तो जान से मार देंगे। बाद में पीड़िता ने एसएसपी से गुहार लगाई। जहां से एफआईआर के आदेश हुए। एसएचओ मूंढापांडे आरपी शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी अरशद, मोहम्मद उमर, अरसीन अर्शी, असरा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएगा उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।