Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मुरादाबादYouth Arrested After Rape and Forced Marriage in Muradabad Victim Alleges Harassment by Father-in-Law

शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, एसएसपी से लगाई गुहार

मुरादाबाद में एक युवक ने शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म किया और बाद में निकाह किया। पीड़िता ने ससुर पर भी छेड़छाड़ और दुष्कर्म का आरोप लगाया। एसएसपी ने जांच के आदेश दिए हैं।

शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, एसएसपी से लगाई गुहार
Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादTue, 13 Aug 2024 02:13 PM
हमें फॉलो करें

मुरादाबाद। पड़ोसी युवक ने डिलारी क्षेत्र निवासी युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। दबाव बनने पर जेल जाने के डर से निकाह किया, लेकिन बाद में प्रताड़ित करने लगा। पीड़िता ने ससुर पर भी छेड़छाड़ और दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पीड़िता की शिकायत पर एसएसपी ने जांच के आदेश दिए हैं। डिलारी थाना क्षेत्र निवासी युवती ने मंगलवार को एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि गांव के ही युवक से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। उसी दौरान शादी का झांसा देकर आरोपी ने युवती के साथ कई बार दुष्कर्म किया। पीड़िता के अनुसार वह गर्भवती हो गई तो आरोपी ने गर्भपात करा दिया। पीड़िता के अनुसार दो मार्च 2023 को रात आरोपी उसके घर आया और दुष्कर्म किया। आरोपी को कमरे में घुसते हुए युवती के भाई ने देख लिया और बहार से दरवाजा बंद करके अपने व आरोपी के परिजनों को बुला लिया। दोनों परिवार के आने पर युवती ने बताया कि आरोपी युवक उसकी अश्लील वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी देकर दो साल से उसका शोषण कर रहा है। परिजनों ने पुलिस को बुलान की बात कही तो जेल जाने से बचने के लिए आरोपी युवक के परिजनों ने युवती से जबरन उसका निकाह करा दिया। पीड़िता के अनुसार वह आरोपी के घर गई तो 30 जुलाई 2024 को उसके पिता ने कमरे में घुसकर छेड़छाड़ और अश्लीलता की। पीड़िता की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने डिलारी एसएचओ को जांच कर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें