Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsYoung Woman Elopes with Boyfriend Taking 1 90 Lakh Cash and Jewelry Father Blames Local Woman for Manipulation
घर से नकदी-जेवर लेकर युवती प्रेमी संग फरार, केस

घर से नकदी-जेवर लेकर युवती प्रेमी संग फरार, केस

संक्षेप: Moradabad News - मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र में एक युवती घर से 1.90 लाख रुपये की नकदी और गहने लेकर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। पिता का आरोप है कि गांव की एक महिला ने उसकी बेटी को युवक के प्रेमजाल में फंसाया।...

Tue, 12 Aug 2025 08:34 PMNewswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबाद
share Share
Follow Us on

मुरादाबाद। मझोला थाना क्षेत्र के गांव निवासी युवती घर से 1.90 लाख की नकदी और गहने लेकर प्रेमी संग फरार हो गई। पिता का आरोप है कि गांव की ही एक महिला ने उसकी बेटी को युवक के प्रेमजाल में फंसवाया और बाद में उसे भगवा दिया। इसमें महिला के परिवार वालों ने युवक का साथ दिया। एसएचओ मझोला रविंद्र कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी रहमत, फूलजहां, गुलफशा, अजीम और फूलजहां के पति इशरार उर्फ धीरा के खिलाफ युवती का बहलाफुलसाकर अगवा करने और धमकी देने के आरोप में केस दर्ज किया गया है। युवती की तलाश की जा रही है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।