झोलाछाप के इलाज से युवती की मौत
Moradabad News - फरीदनगर गांव में झोलाछाप के इलाज से 18 वर्षीय युवती नसरीन की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि दवा के रिएक्शन से उसकी हालत बिगड़ी। झोलाछाप ने उसे बड़े अस्पताल ले जाने को कहा, लेकिन वहां चिकित्सकों ने...

ब्लॉक क्षेत्र के गांव फरीदनगर में झोलाछाप के इलाज से युवती की मौत हो गई। ग्रामीणों का आरोप है कि क्षेत्र के इस झोलाछाप की लापरवाही से पहले भी कई लोगों की मौत हो चुकी है। ब्लॉक क्षेत्र के गांव फरीदनगर निवासी निसार की बेटी नसरीन 18 को बुखार आने पर उसका एक झोलाछाप से इलाज कराया गया। आरोप है कि दवा के रिएक्शन से युवती की मौत हो गई। परिजनों का यह भी आरोप है कि युवती नसरीन की हालत बिगड़ने पर झोलाछाप ने कहीं बड़े अस्पताल में दिखाने की बात कही,जिसके बाद परिजन युवती को उत्तराखंड के उधम सिंह नगर के निजी अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित करते हुए लौटा दिया। ग्रामीणों ने झोलाछाप के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इधर युवती के परिजन बेटी का पोस्टमार्टम न हो इसलिए पुलिस को सूचना दिए बिना ही शव को घर ले गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।