ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादयोग पखवाड़ा शुरू, योग से जुड़ेंगे स्कूली बच्चे

योग पखवाड़ा शुरू, योग से जुड़ेंगे स्कूली बच्चे

पांचवीं अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियां शुरू हो गई हैं। पंद्रह जून से लेकर तीस जून तक योग पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें स्कूली बच्चों, एनसीसी कैडेट्स, स्काउट-गाइड, नेहरू युवा केंद्र की...

योग पखवाड़ा शुरू, योग से जुड़ेंगे स्कूली बच्चे
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादSun, 16 Jun 2019 08:42 PM
ऐप पर पढ़ें

पांचवीं अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियां शुरू हो गई हैं। पंद्रह जून से लेकर तीस जून तक योग पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें स्कूली बच्चों, एनसीसी कैडेट्स, स्काउट-गाइड, नेहरू युवा केंद्र की सहभागिता भी मुख्य रूप से शामिल है। छात्रों को योग प्रशिक्षण देकर 21 जून को होने वाले मुख्य कार्यक्रम में शामिल करने की तैयारी की जा रही है।शासन की ओर से इस संबंध में सरकारी व निजी स्कूलों समेत कालेजों को दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। सरकारी एवं निजी क्षेत्र के स्कूलों, महाविद्यालयों व विश्वविद्यालयों के शिक्षकों, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं को सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए जनसंपर्क अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं। चिन्हित स्कूलों में पंद्रह दिन तक लगातार योगाभ्यास का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा एनसीसी, एनएसएस, स्काउट-गाइड, नेहरू युवा केंद्र आदि की सहभागिता भी शामिल की गई है। इसके लिए स्कूल के प्रिंसिपलों के साथ ही सभी संस्थाओं के प्रमुख द्वारा आवश्यकतानुसार योग प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा ताकि पांचवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को सामूहिक योग कार्यक्रम का आयोजन किया जा सके। योग प्रोटोकाल के अनुसार सामूहिक योगाभ्यास का आयोजनपंद्रह जून से बीस जून तक राज्य, जनपद, ब्लॉक और पंचायत स्तर पर योग पखवाड़ा का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद 21 जून को निर्धारित योग प्रोटोकाल के अनुसार सामूहिक योगाभ्यास का आयोजन किया जाएगा। वर्जन योग पखवाड़ा के तहत स्कूली बच्चों व स्काउट-गाइड को जोड़ने की कवायद की जा रही है। इसके लिए सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। ब्लॉक स्तर पर जनसंपर्क अभियान चलाकर शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्र-छात्राओं को जोड़ा जा रहा है। योगेंद्र कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें