ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादवार्षिकोत्सव में बच्चों ने पेश किए सांस्कृतिक कार्यक्रम

वार्षिकोत्सव में बच्चों ने पेश किए सांस्कृतिक कार्यक्रम

वाईआईएस एजुकेशन का वार्षिकोत्सव और स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाई गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता ऋषि पाल सिंह, नगर अध्यक्ष केके गुप्ता, पूर्व...

वार्षिकोत्सव में बच्चों ने पेश किए सांस्कृतिक कार्यक्रम
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादSun, 12 Jan 2020 06:08 PM
ऐप पर पढ़ें

वाईआईएस एजुकेशन का वार्षिकोत्सव और स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाई गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता ऋषि पाल सिंह, नगर अध्यक्ष केके गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष डॉ विजय शर्मा, अभिषेक राघव, सुबोध गुप्ता सुनील आर्य, सनातन धर्मार्थ ट्रस्ट के अध्यक्ष पंकज चौहान आदि वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।रविवार को संस्थान के संस्थापक सोमपाल सिंह ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्प अर्पित किए कर उनके जीवन पर प्रकाश डाला। संस्थान के डायरेक्टर पवन कोहली ने बताया की हमारा संस्थान हर वर्ष मेधावी छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित करता है। परीक्षा के सुपर एग्जाम में टॉप 10 स्टूडेंट में से कुमारी आशी चौधरी को प्रथम पुरस्कार के रूप में साइकिल व ट्रॉफी, द्वितीय पुरस्कार के रूप में अमन कुमार, तृतीय पुरस्कार के रूप में देशपाल को पुरस्कार ट्रॉफी तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। संस्थान की परीक्षा में अंकित कुमार को प्रथम, प्रेरणा को द्वितीय तथा ईशु तोमर को तृतीय पुरस्कार मिला। इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजेश कुमार, अतुल चौधरी, अजीत सिंह, पूजा कोहली, रोहित, खुशी, स्वाति, रविंद्र चौधरी, धर्मवीर सिंह, अजयवीर सिंह और शुभम चौधरी आदि विद्यार्थी उपस्थित रहे।फोटो सहित

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें