World Wetlands Day Seminar Highlights Importance of Wetlands for Conservation छात्रों को वेटलैंड्स संरक्षण के प्रति किया जागरूक, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsWorld Wetlands Day Seminar Highlights Importance of Wetlands for Conservation

छात्रों को वेटलैंड्स संरक्षण के प्रति किया जागरूक

Moradabad News - टिमिट में वर्ल्ड वेटलैंड्स डे पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता मो. आलम ने कहा कि मुरादाबाद में वेटलैंड्स प्रवासी पक्षियों और जल संरक्षण के लिए महत्वपूर्ण हैं। उमेश चंद्र ने कानूनी पहलुओं पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादTue, 4 Feb 2025 06:53 PM
share Share
Follow Us on
छात्रों को वेटलैंड्स संरक्षण के प्रति किया जागरूक

टिमिट के सभागार में वर्ल्ड वेटलैंड्स डे को लेकर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता वर्ल्डवाइड फंड फॉर नेचर के कोऑर्डिनेटर मो. आलम, वर्ल्डवाइड फंड फॉर नेचर के सीनियर प्रोजेक्टर ऑफिसर उमेश चंद्र व टिमिट के डीन प्रो. विपिन जैन रहे। मो. आलम ने कहा कि मुरादाबाद और आसपास के क्षेत्रों में कई महत्वपूर्ण वेटलैंड्स हैं, जो प्रवासी पक्षियों और जल संरक्षण के लिए अहम हैं। यदि इनका सही प्रबंधन नहीं किया गया तो आने वाली पीढ़ियों को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा। उमेश चंद्र ने वेटलैंड्स के कानूनी और प्रशासनिक पहलुओं पर प्रकाश डाला। प्रो. विपिन जैन ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य छात्रों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक बनाना है। वेटलैंड्स सिर्फ पारिस्थितिकीय दृष्टि से ही नहीं बल्कि आर्थिक और सामाजिक रूप से भी महत्वपूर्ण हैं। इस दौरान प्रश्नोत्तर सत्र आयोजित किया गया, जिसमें छात्रों ने विशेषज्ञों से विभिन्न प्रश्न पूछे। संगोष्ठी में छात्रों को वेटलैंड्स संरक्षण के प्रति न केवल जागरूक किया गया, बल्कि उन्हें इसमें सक्रिय भूमिका निभाने के लिए भी प्रेरित किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें