ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादहरियाली तीज पर महिलाओं ने की मस्ती

हरियाली तीज पर महिलाओं ने की मस्ती

हरियाली तीज पर गुरुवार को महिलाओं ने झूलों का आनंद उठाया। इस दौरान शिव-पार्वती की पूजा कर पति की दीर्घायु की कामना की। वहीं घरों में घेवर और फेनी का सेवन किया गया। गुरुवार को पूरे क्षेत्र में हरियाली...

हरियाली तीज पर महिलाओं ने की मस्ती
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादThu, 23 Jul 2020 08:43 PM
ऐप पर पढ़ें

हरियाली तीज पर गुरुवार को महिलाओं ने झूलों का आनंद उठाया। इस दौरान शिव-पार्वती की पूजा कर पति की दीर्घायु की कामना की। वहीं घरों में घेवर और फेनी का सेवन किया गया। गुरुवार को पूरे क्षेत्र में हरियाली तीज का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। महिलाओं ने सोलह श्रृंगार कर झूलों का आनंद लिया। भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा अर्चना कर घेवर और फैनी का प्रसाद चढ़ाया गया।

इस दौरान शालिनी, नेहा और प्रीति ने बताया कि मां पार्वती ने 108 बार तपस्या करने के बाद भगवान शंकर को पति के रूप में पाया था। इसी दिन शिव और पार्वती का विवाह संपन्न हुआ था। तभी से यह दिन हरियाली तीज के रूप में मनाया जाता है lबाजारों में रही चहल पहलठाकुरद्वारा। महिलाओं ने गुरुवार को भी जमकर खरीदारी की। जिसके चलते हरियाली तीज के त्यौहार के दिन भी बाजारों में भीड़ नजर आई। इस दौरान श्रृंगार सामग्री और घेवर की दुकानों पर काफी भीड़ रही। नहीं लगा तीज का मेला ठाकुरद्वारा। इस बाद ठाकुरद्वारा में कोरोना संक्रमण के चलते गुरुवार को होली का मंदिर चौराहे पर प्रत्येक वर्ष लगने वाला तीज का मेला नहीं लगाया गया। कालिका मंदिर परिसर में झूले भी नहीं डाले गए घरों में ही महिलाओं ने झूलों का आनंद उठाया l

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें