दहेज में भैंस नहीं देने पर घर से निकाला
Moradabad News - कुंदरकी थाना क्षेत्र की एक महिला ने दहेज की मांग और उत्पीड़न के आरोप में अपने पति मेहंदी हसन, जेठ सरताज और सास बिलकीश के खिलाफ पुलिस में शिकायत की। महिला का कहना है कि उसके ससुराल वाले भैंस की मांग कर...

कुंदरकी थाना क्षेत्र के मझौली निवासी एक महिला ने पुलिस को दिए शिकायत पत्र में आरोप लगाते हुए कहा कि उसकी शादी कुछ साल पहले संभल जिला निवासी मेहंदी हसन कर साथ हुई थी। आरोप है कि कुछ दिन पहले उसके पति मेहदी हसन और जेठ सरताज और सास बिलकीश दहेज में भैंस की मांग कर रहे थे। पीड़ित ने कई बार अपने घर के हालातों में बारे में जानकारी दी, लेकिन उसके बाद भी ससुरालियों की ओर से उसके साथ लगातार उत्पीड़न किया जा रहा था। विवाहिता के द्वारा भैस नहीं लाने पर विवाहिता के साथ पति और ससुरालियों के द्वारा मारपीट की गई। पुलिस ने पति मेहदी हसन और जेठ सरताज व सास के बिलकीश के खिलाफ केस दर्ज किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।