ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादब्रेल लिपि की मदद से ट्रेन तक पहुंचेंगे दृष्टिबाधित

ब्रेल लिपि की मदद से ट्रेन तक पहुंचेंगे दृष्टिबाधित

अब रेलवे स्टेशनों पर नहीं भटकेंगे छड़ी वाले मुसाफिर

ब्रेल लिपि की मदद से ट्रेन तक पहुंचेंगे दृष्टिबाधित
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादSat, 10 Aug 2019 06:40 PM
ऐप पर पढ़ें

ट्रेनों में सफर करने वाले दृष्टिबाधितों के लिए खुशखबरी है। अब रेलवे स्टेशन पर उनकी मदद को ब्रेल लिपि के पोस्ट लगेंगे। इससे उन्हें टिकट खरीदने, पुल पर चढ़ने और ट्रेन के कोच तक पहुंचने में कम दिक्कतों का सामना करना होगा। पहले चरण में मंडल के तीन स्टेशनों पर यह सुविधा दी जाएगी। देहरादून, मुरादाबाद और हरिद्वार स्टेशन पर यह सहूलियत दी जाएगी। इसमें देहरादून के लिए इस कार्य की मंजूरी मिल गई है। साल के आखिर तक मुरादाबाद स्टेशन पर यह सुविधा मिल सकेगी। वाणिज्य विभाग ने इस कार्य की पहल की है।

स्टेशनों के टिकट घर, वेटिंग रूम, टायलेट, स्केलेटर, पुल और प्लेटफार्म पर खड़ी ट्रेन तक पहुंचना ऐसे यात्रियों के लिए आसान होगा। रेल प्रबंधन ने इस सेवा को स्वयंसेवी संगठनों की मदद से पूरा करने की योजना बनाई है। इस कार्य में तीन से पांच लाख रूपए का खर्च आएगा। सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि रेलवे में यात्री सुविधा के विस्तार को लेकर कई कार्य हो रहे हैं। मंडल के तीन स्टेशनों पर ब्रेल लिपि के पोस्ट लगाए जाने की योजना है। देहरादून, मुरादाबाद और हरिद्वार का चयन किया गया है। इसके लिए कुछ स्वयंसेवी संगठनों से बात चल रही है। पहले देहरादून स्टेशन का चयन किया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें