ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादएकेटीयू जोनल प्रतियोगिता में विजेताओं को मिला सम्मान

एकेटीयू जोनल प्रतियोगिता में विजेताओं को मिला सम्मान

मुरादाबाद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में मंगलवार को अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय, लखनऊ की ओर से आयोजित जोनल स्तरीय स्पोर्ट्स प्रतियोगिता के विजेताओं का सम्मान किया गया। ऐकेटीयू, लखनऊ की ओर से...

एकेटीयू जोनल प्रतियोगिता में विजेताओं को मिला सम्मान
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादTue, 30 Oct 2018 08:11 PM
ऐप पर पढ़ें

मुरादाबाद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में मंगलवार को अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय, लखनऊ की ओर से आयोजित जोनल स्तरीय स्पोर्ट्स प्रतियोगिता के विजेताओं का सम्मान किया गया। ऐकेटीयू, लखनऊ की ओर से हर वर्ष जोनल और प्रदेश स्तर पर खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है।

इस वर्ष यह जोनल प्रतियोगिता फ्यूचर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, बरेली में 26 और 27 अक्टूबर 2018 को आयोजित किया गया था। इस प्रतियोगिता के विजयी छात्र-छात्राएं एकेटीयू, लखनऊ द्वारा आयोजित स्टेट लेवल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगें। जोनल प्रतियोगिता में एमआईटी के छात्रों ने कुल आठ स्वर्ण पदक, पांच रजत पदक व एक कांस्य पदक अपने नाम किये। लांग जंप, 4 गुणा 400 मीटर रिले, जैवलिन थ्रो, टेबिल टेनिस, 200 मी रेस, 400 मी रेस, 800 मीटर रेस एवं बैडमिंडन में एमआईटियन्स ने गोल्ड मेडल जीते। बास्केटबाल एवं 200 मीटर गर्ल्स रेस, हाई जम्प बॉयज व गर्ल्स, 4 गुणा 400 मी रिले गर्ल्स में छात्रों को सिल्वर मेडल मिला और वॉलीबाल गर्ल्स की टीम ने कांस्य पदक जीता। विजयी छात्र-छात्राओं में मो फैज, अमित कुमार, सोकान्त कुमार चैहान, आदित्य कुमार, आदर्श कुमार, रितिक चन्देल, यथार्थ गौतम, सैय्यद आलमगीर नकवी, विभोर अग्रवाल, अनन्त कुशाग्र, दीपक पांडे, निखिल कुमार, विवेक कुमार को गोल्ड पदक मिला। शक्ति सिंह, बिलाल सैफी, शाह यादव, सौम्या शर्मा, उत्कर्ष चैधरी, मो दानिश, अखलाद सिद्दकी, मयंक अग्रवाल, आयुष कुमार सिंह, संजय सिंह, दिव्यांगी त्यागी, मोनिका चैहान, अभिषेक सिंह, अमन यादव, अनुपमा सिंह, श्रुति आर्य, दीपाली वाल्मिकी, आस्था सक्सैना, मुस्कान को सिलवर पदक मिला। स्नेह यादव, अनुपमा सिंह, श्रुति आर्या, दिपाली वाल्मिकी, मोनिका चैहान, दिव्यांगी त्यागी को कांस्य पदक मिला। एमआईटी प्रबन्धन तंत्र के चेयरमैन नीरज अग्रवाल, फाउंडर चेयरमैन सुधीर गुप्ता ने विजेताओं को सम्मानित किया और शुभकामनाएं दी। संस्थान के निदेशक प्रो. (डा.) भानू प्रताप सिंह, डीन प्रो. (डा.) वी. सिंह, विभागाध्यक्ष और मिट्सा प्रभारी डा. अखिलेश शुक्ला और छात्र-छात्रायें मौजूद रहे। मिटसा प्रभारी डा. अखिलेष शुक्ला और स्पोर्ट्स इंचार्ज अमित देओल ने संचालन किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें