पुल नहीं बना तो मतदान नहीं करेंगे : भाकियू असली
मुरादाबाद। भाकियू असली ने कहा कि पुल नहीं बना तो मतदान नहीं होगा। कुंदरकी ब्लाक के जैतिया फिरोजपुर में भाकियू का आंदोलन 68 वें दिन भी जारी...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादMon, 13 Dec 2021 07:10 PM
ऐप पर पढ़ें
मुरादाबाद। भाकियू असली ने कहा कि पुल नहीं बना तो मतदान नहीं होगा। कुंदरकी ब्लाक के जैतिया फिरोजपुर में भाकियू का आंदोलन 68 वें दिन भी जारी रहा। भाकियू असली के बैनरत तले किसान यहां पुल बनवाने की मांग कर रहे हैं। किसानों का कहना है कि वह पुल के लिए लगातार आंदोलन कर रहे हैं किसी अफसर ने संज्ञान नहीं लिया। इससे किसानों में आक्रोश है। अगर अफसरों ने ध्यान नहीं दिया तो आगामी चुनाव में मतदान नहीं करेंगे। भाकियू असली के राकेश कश्यप, उपाध्यक्ष विनोद गिरि, सियाराम कश्यप, बहोरन सिंह, रोहन, गोलू, राजू वाल्मीकि, मुस्तफा, अजीज, महेंश चंद्र शर्माआदि मौजूद रहे।
